इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
CWC Meeting दिल्ली में कांग्रेस र्वकिंग कमेटी की बैठक चल रही है जिसमें सोनिया गांधी ने पार्टी के ॠ-23 -23 नेताओं को साफ संदेश दिया है कि वे ही पार्टी की फुल टाइम प्रेसिडेंट हैं। बता दें जी-23 से आशय कांग्रेस के उन 23 नेताओं से है, जिन्होंने पिछले साल सोनिया गांधी को पत्र लिखकर कांग्रेस में बड़े बदलाव और फुल टाइम प्रेसिडेंट की जरूरत बताई थी। आज सोनिया गांधी ने बिना नाम लिए पार्टी नेताओं को नसीहत भी दी है कि वे साफगोई की समर्थक हैं, लेकिन उनसे मीडिया के जरिए बात न करें।
संगठन चुनावों का शेड्यूल तैयार (CWC Meeting)
सोनिया ने ये भी कहा कि संगठन चुनावों का शेड्यूल तैयार है जिसके बारे में वेणुगोपाल पूरी जानकारी देंगे। सोनिया ने कहा है कि पूरा संगठन चाहता है कि कांग्रेस फिर से खड़ी हो, लेकिन इसके लिए एकता और पार्टी हितों को सबसे ऊपर रखना जरूरी है। इससे भी ज्यादा जरूरत खुद पर काबू रखने और अनुशासन की है।
बता दें कांग्रेस के जी 23 ने पिछले साल सोनिया गांधी को बड़े बदलावों और प्रभावी नेतृत्व की जरूरत बताई थी। इनमें कपिल सिब्बल, आनंद शर्मा, और गुलाम नबी आजाद भी शामिल थे। जी-23 के कई नेता सोनिया को याद भी दिला चुके हैं कि जमीनी स्तर पर अभी तक कोई बदलाव नहीं हुआ और कांग्रेस का ग्राफ लगातार नीचे की तरफ जा रहा है। पार्टी को पंजाब से लेकर छत्तीसगढ़ तक संकट का सामना भी करना पड़ा है।
Read More : जेजेपी ने 6 राज्यों में चुनाव आयोग से मांगा चाबी का सिंबल
Connect With Us : Twitter Facebook