India News (इंडिया न्यूज़),Cyclone Alert: बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान ‘हामून’ अब एक गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल चुका है। वहीं, एक साथ दो-दो चक्रवाती तूफान मंडरा रहे हैं। करीब पांच साल बाद यह परिस्थिति फिर बनी है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने इन तूफानों को गंभीर श्रेणी में रखा है और इसे लेकर चेतावनी जारी की है। दक्षिण भारत के राज्यों के साथ-साथ पश्चिम बंगाल और ओडिशा में इन तूफानों के चलते बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बंगाल की खाड़ी में तैयार हो चुका चक्रवाती तूफान का नाम हैमून तय किया गया है तो वहीं अरब सागर में तैयार हुए चक्रवाती तूफान का नाम तेज रखा गया है।

बता दें, मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक बहुत गंभीर श्रेणी के चक्रवाती तूफान तेज ने 24 अक्टूबर को 2।30 के दौरान अल गैदा के दक्षिण में यमन तट को पार किया। इस दौरान अधिकतम निरंतर हवा की गति 125-135 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से 150 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच गई। हालांकि, हैमून सोमवार की शाम को ओडिशा से करीब 230 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व, दीघा (पश्चिम बंगाल) से 360 किलोमीटर और खेपुपारा (बांग्लादेश) के दक्षिण-पश्चिम में केंद्रित था।

25 अक्टूबर को बांग्लादेश तट को करेगा पार

मौसम विभाग ने बताया कि इस प्रणाली के गहरे दबाव के रूप में 25 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे के आसपास खेपुपारा और चटगांव के बीच बांग्लादेश तट को पार करने की संभावना है। इस बीच, ओडिशा सरकार ने सभी जिलाधिकारियों को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया है। उसने भारी बारिश होने की सूरत में प्रशासन से निचले इलाकों से लोगों को निकालने को भी कहा है। मौसम वैज्ञानिक यू एस दास ने कहा, यह प्रणाली (चक्रवात) ओडिशा तट से करीब 200 किलोमीटर दूर समुद्र में बढ़ेगी। इसके प्रभाव से तटीय ओडिशा में कुछ स्थानों पर और अगले दो दिनों में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

मछुआरों को किया गया अलर्ट

आईएमडी ने मछुआरों से बुधवार तक पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी में और सोमवार-बुधवार के दौरान ओडिशा तट और उत्तरी बंगाल की खाड़ी के पास नहीं जाने को कहा है। इस बीच, पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल में, मौसम विभाग ने मंगलवार को पूर्व मेदिनीपुर, कोलकाता और दक्षिण 24 परगना जिलों के कुछ हिस्सों में आकाशीय बिजली गिरने के साथ आंधी और मध्यम दर्जे की बारिश की भविष्यवाणी की है।

यह भी पढ़ेंः- Vijayadashami 2023: दशहरा के दिन इस जगह होती है रावण की पूजा, कारण जानकर रह जाएंगे दंग