India News (इंडिया न्यूज़), Cyclone Biparjoy: चक्रवाती तूफान बिपरजॉय गुजरात के समीप पहुंच गया है। जिसका असर दिखाई दे रहा है। कच्छ के मांडवी में मूसलाधार बारिश हो रही है और द्वारका में बारिश के साथ तेज हवाएं भी चल रही हैं। ऐसे में द्वारका में चक्रवात बिपरजॉय के प्रभाव से टाटा केमिकल्स के पास सड़क पर एक शेड गिर गया। एनडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद है।
वैज्ञानिक मनोरमा मोहंती का कहना है कि चक्रवात बिपरजॉय फिलहाल जखाऊ पोर्ट से 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रहा है। यह उत्तर पूर्व की ओर बढ़ते हुए कच्छ, सौराष्ट्र को पार करने वाला है। इसकी रफ्तार 115-125 किमी प्रति घंटा होने वाली है। शाम से मध्य रात्रि तक लैंडफॉल जारी रहेगा।
इंस्पेक्टर जनरल, कमांडर कोस्ट गार्ड रीजन-नॉर्थ वेस्ट ए.के. हरबोला का कहना है कि हमने गुजरात में 15 जहाज तैयार रखे हैं। 7 एयरक्राफ्ट भी तैयार हैं। लैंडफॉल की संभावना के चलते 27 आपदा प्रबंधन टीम भी तैयार की गई हैं। हम राज्य सरकार के साथ निरंतर संपर्क में हैं।
यह भी पढ़े-
- खेल-खेल में कीटनाशक दवा पीकर हुई बच्चे की मौत….
- सेंथिल बालाजी की याचिका कोर्ट में खारिज, हिरासत रद्द करने की मांग की थी