India News (इंडिया न्यूज़), Cyclone Biparjoy: अरब सागर से उठने वाला बिपर्जय चक्रवात (Cyclone Biparjoy) भारत के लिए एक बड़ा संकट साबित हो सकता है। इस चक्रवात का असर अब गुजरात और मुंबई के समुद्र तटों में देखा जा सकता है। राज्यों में आने वाले संकट को देखते हुए केंद्र एवं राज्य सरकार ने बचाव के लिए पहले ही तैयारियां शुरू कर दी हैं। चक्रवात के कारण आने वाली भारी वर्षा, तेज हवाओं और ऊंची-ऊंची लहरों की आशंका के चलते समुद्र तट से 10 किमी तक के गांवों को पूरी तरह खाली कराया जा रहा है।
गुजरात-मुंबई में NDRF और SDRF की टीमें तैनात
वहीं गुजरात और मुंबई के तटीय इलाकों में NDRF और SDRF की टीमें तैनात कर दी गई हैं। इसके अलावा सरकार ने सेना को भी अलर्ट पर रखा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक दिन पहले सोमवार की देर रात गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से बात कर स्थिति की जानकारी ली थी और बचाव का प्रबंध करने का निर्देश दिया था। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने खुद सोमवार को गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल से तैयारियों की जानकारी मांगी।
गृहमंत्री अमित शाह ने तैयारियों को लेकर की समीक्षा मीटिंग
मंगलवार (13 जून) को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी तैयारियों को लेकर वीडियो कान्फ्रेंसिंग की। इस वर्चुअल मीटिंग में गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने चक्रवात से प्रभावित होने वाले जिलों के प्रशासन से स्थिति की जानकारी ली। इस दौरान संबंधित क्षेत्रों के सांसद भी मौजूद थे। गृहमंत्री ने प्रबंधों पर जोर देते हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के लिए कहा।
10 दिन तक अरब सागर में रहेगा चक्रवात
जानकारों की माने तो अरब में अब तक के सभी चक्रवातों से ज्यादा बिपर्जय चक्रवात के रहने की संभावना है। 6 जून को ये चक्रवात उठा था, वहीं 15 जून तक अरब सागर में ही रहेगा। ये चक्रवात इन 9 दिनों की यात्रा अरब सागर में ही पूरी करने जा रहा है। गति अगर थोड़ी सुस्त पड़ी तो 10 दिन भी हो सकता है।