इंडिया न्यूज(India News): (Cyclone Biparjoy) चक्रवात बिपरजोय भयंकर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया है। वहीं तूफान को देखते हुए पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि चक्रवात को देखते हुए 67 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।
मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि प्रचंड चक्रवाती तूफान बिपारजॉय 15 जून को गुजरात तट को पार कर सकता है। गुजरात में तूफान की आहट अभी से ही आने लगी है। गुजरात के द्वारका के तटों ऊंची-ऊंची लहरे टकरा रही है।अरब सागर में उठे चक्रवात बिपारजॉय के प्रभाव से दिल्ली, राजस्थान, उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बृहस्पतिवार और शुक्रवार को बारिश हो सकती है। एक निजी पूर्वानुमान एजेंसी ने यह जानकारी दी है। वहीं, भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 15 और 16 जून को दिल्ली में भी बादल छाए रहने और हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना जाहिर की है।
खतरनाक हो चुका बिपरजोय तूफान को लेकर सुरक्षा के तमाम उपाये किए जा रहे हैं। गुजरात के मुख्य सचिव ने चक्रवाती तूफान के संभावित मार्ग में आने वाली आबादी की सुरक्षा के लिए की जा रही तैयारी और स्थानीय प्रशासन की ओर से किए जा रहे उपायों से राष्ट्रीय संकट प्रबंधन समिति को अवगत कराया। अब तक कुल 21000 नावें खड़ी की जा चुकी हैं। निकासी के उद्देश्य से सभी कमजोर गांवों की सूची तैयार की गई है। राज्य में एसडीआरएफ की 10 टीमें तैनात की जा रही हैं।
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने चक्रवात ‘बिपरजोय’ के मद्देनजर तैयारियों की समीक्षा करने के लिए गांधीनगर में राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र का दौरा किया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को चक्रवाती तूफान बिपरजॉय से संबंधित हालात की समीक्षा की। यह चक्रवात गुरुवार को गुजरात के कच्छ क्षेत्र में दस्तक दे सकता है। बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पी के मिश्रा, कैबिनेट सचिव राजीव गौबा, पृथ्वी विज्ञान सचिव एम रविचंद्रन, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य कमल किशोर और भारत मौसम विज्ञान विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र शामिल हुए। बैठक में तूफान को लेकर बताया गया कि कच्छ, देवभूमि द्वारका, पोरबंदर, जामनगर, राजकोट, जूनागढ़ और मोरबी में 15 जून सुबह से शाम तक 125 से 135 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार की हवाओं के साथ तूफान आ सकता है और हवा की रफ्तार 145 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है।
India News (इंडिया न्यूज़)Skin Care Tips: बढ़ती उम्र के साथ चेहरे पर झुर्रियां आना एक…
IPL 2025 Mega Auction KKR: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कई खिलाड़ी अनसोल्ड रहे।…
Air Pollution News: वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने सोमवार को दिल्ली सरकार को निर्देश…
India News UP(इंडिया न्यूज़)Up News: यूपी के ज्योतिबा फुले नगर में एक अजीबोगरीब मामला सामने…
Union Cabinet Approved This Schemes: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सोमवार (25 नवंबर, 2024) को कई महत्वपूर्ण…
India News Bihar(इंडिया न्यूज़),Sambhal Violence:भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने…