इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Cyclone Gulab New Born ओडिशा और आंध्रपेदश के तटीय इलाकों में आए चक्रवाती तूफान ‘गुलाब’ के दौरान ओडिशा में कुछ घरों में बच्चे पैदा हुए और बच्चों की माताओं ने उनके नाम भी इस चक्रवाती तूफान के नाम पर ही रख दिए। यह इसलिए ताकि सभी को गुलाब के साथ बच्चे के भी पैदा होने का भी समय याद रहे। ओडिशा के गंजम जिले में दो महिलाओं ने बेटियों का नाम चक्रवात गुलाब के नाम पर रखा है।
‘गुलाब’ राज्य में जोरदार बारिश और भूस्खलन लेकर आया। कुनी रैत और नंदिनी सबर ने रविवार को अलग-अलग सरकारी अस्पतालों में बेटियों को जन्म दिया। उसी समय चक्रवात ने पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश में दस्तक दी थी। चक्रवात का नाम ‘गुलाब’ पाकिस्तान ने दिया था। गंजम के मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी उमा शंकर मिश्रा ने कहा कि प्रशासन ने रविवार शाम छह बजे तक 241 गर्भवती महिलाओं को नजदीकी अस्पतालों में स्थानांतरित कर दिया है।
अस्पताल की नर्सों ने बेटियों की माताओं को सुझाव दिया कि वे अपने बच्चों का नाम ‘गुलाब’ रखें। जिसे बेटियों की माताओं ने स्वीकार कर लिया। सबर ने सोमवार को कहा, मैं खुश हूं कि मेरा बच्चा उस दिन दुनिया में आया, जिसे सभी याद रखेंगे। सोरदापल्ली गांव निवासी सबर ने सुमंडला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बच्ची को जन्म दिया। वहां के कुछ कर्मियों ने सुझाव दिया कि बच्चे का नाम ‘गुलाब’ रखा जाए ताकि सभी को उसके आने का समय याद रहे।
अंकुली पंचायत के एक गांव के रहने वाले रैत ने पात्रापुर सामुदायिक अस्पताल में एक बच्ची को जन्म दिया। वह भी चक्रवात पर अपने बच्चे का नाम रखना चाहती हैं। एक नर्स ने कहा, हमने सुझाव दिया कि वह अपने बच्चे का नाम गुलाब रखें और उसने स्वीकार कर लिया।
Read More : Cyclone Update चक्रवात ‘शाहीन’ का रूप ले सकता है ‘गुलाब’
Read More : Weather Himachal ग्लेशियर में फंसे 14 लोग, दो की मौत
India News(इंडिया न्यूज), Rajasthan news: राजस्थान के झुंझुनू में गुरुवार को आभूषण और जेवरात चोरी…
कनाडा के पीएम Justin Trudeau ने भड़की हुई जनता के लिए जो योजना निकाली है,…
Lucknow Road Accident: यह घटना तब हुई जब स्कूटी सवार दो युवक, रेहान और आमिर, मोहनलालगंज…
रूस का ये निर्णय यूक्रेन द्वारा ब्रांस्क क्षेत्र में रूसी युद्ध सामग्री डिपो को लक्षित…
Ranveer Allahbadia: शराब को घर के उत्तर-पूर्व दिशा में रखना शुभ होता है।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…