Cyclone Mandous In India: चक्रवाती तूफान मैंडूस शुक्रवार देर रात मामल्लापुरम से टकरा गया। जिसके बाद तटीय तमिलनाडु में मध्यम से ही भारी बारिश हो रही है। दक्षिणी राज्यों में मैंडूस ने अब अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में मैंडूस चक्रवात की वजह से भारी बारिश हो रही है। मैंडूस चक्रवात को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर दी थी।

तूफान से प्रभावित इलाकों में स्कूल-कॉलेज की छुट्टी

मौसम विभाग के अनुसार, 11 दिसंबर तक आंध्र प्रदेश, पुडुचेरी और उत्तर तमिलनाडु के तट पर प्रभावित होंगे। मछुआरों को इस दौरान समंदर में जाने से रोका गया है। कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ-साथ भारी बारिश होने के कारण जन-जीवन काफी बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। तूफान से प्रभावित प्रदेशों में स्कूल और कॉलेज में छुट्टी घोषित कर दी गई है। शुक्रवार की रात को मंडूस चक्रवात तमिलनाडु के तटीय इलाकों से टकराया था। जिसके चलते चेन्नई में भारी बारिश हुई।

अलर्ट मोड पर SDRF और NDRF की टीमें

IMD के मुताबिक आज शनिवार, 10 दिसंबर को मंडूस चक्रवात का विकराल रूप देखने को मिलेगा। जिसके बाद वह कमजोर हो जाएगा। मंडूस चक्रवात से प्रभावित हुए राज्यों में SDRF और NDRF की टीमें अलर्ट मोड पर​​​​ हैं। NDRF के महानिदेशक अतुल करवाल ने जानकारी देते हुए कहा कि “हमारी टीम हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। जब भी मदद के लिए हमें बुलाया जाएगा, हम तुरंत मौके पर पहुंचेंगे। इसके साथ ही जिला आपदा मोचन बल की 12 टीमों को भी तैयार रखा गया है।”

Also Read: Air India Flight: काठमांडू से दिल्ली आने वाले विमान का उड़ान से पहले फटा टायर, 173 लोग थे सवार