इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
केंद्र सरकार सेना के लिए 25 आधुनिक हल्के हेलीकॉप्टर (एएलएच) खरीदेगी। इसके लिए मोदी सरकार ने स्वीकृति दे दी है। रक्षा अधिग्रहण परिषद (डीएसी) की बैठक में यह फैसला लिया गया। सेनाओं के आधुनिकीकरण और संचालनात्मक जरूरतों के लिए 13165 करोड़ रुपए की रक्षा खरीद प्रस्तावों को आरंभिक मंजूरी प्रदान की गई है। इसमें से 87 फीसदी यानी करीब 11486 करोड़ रुपए की खरीद स्थानीय स्रोतों से की जाएगी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को आयोजित बैठक में मंजूरी दी गई। खरीद के लिए मंजूर किए उपकरणों में 25 एएलएच के अलावा रॉकेट के लिए गोला-बारूद भी शामिल है। विमानों का निर्माण देश में ही एचएएल द्वारा बाई इंडियन श्रेणी में किया जाएगा।
DAC Meeting रॉकेटों के लिए 4962 करोड़ रुपए
रक्षा मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा है कि रॉकेटों के लिए 4962 करोड़ रुपए के गोला बारुद की घरेलू खरीद को भी मंजूरी प्रदान की गई है। मंत्रालय ने कहा कि हेलीकॉप्टर खरीदने की लागत 3,850 करोड़ रुपए आएगी। वहीं रॉकेट के गोला-बारूद की एक खेप 4,962 करोड़ रुपए में खरीदी जाएगी।
DAC Meeting रक्षा खरीद प्रक्रिया 2020 के कुछ संशोधनों को भी स्वीकृति
रक्षा मंत्रालय ने बताया कि डीएसी ने भारतीय सशस्त्र बलों की अभियान संबंधी जरूरतों और आधुनिकीकरण के लिए लगभग 13,165 करोड़ रुपए के पूंजी अधिप्राप्ति प्रस्तावों के लिहाज से अनिवार्यता स्वीकृति प्रदान की। कुल स्वीकृत राशि में से 11,486 करोड़ रुपए (87 प्रतिशत) की खरीद घरेलू स्रोतों से होनी है। मंत्रालय ने बताया कि इसके साथ ही डीएसी ने रक्षा खरीद प्रक्रिया 2020 के कुछ संशोधनों को भी स्वीकृति दे दी।