India News ( इंडिया न्यूज़ ) Dalip Tahil Birthday : बॉलीवुड में निगेटिव रोल निभाने वाले एक्टर दलीप ताहिल (Dalip Tahil) आज अपना 71वां जन्मदिन मना रहे हैं, 30 अक्टूबर 1952 को ताजनगरी आगरा में पैदा हुए दलीप ने शेरवुड स्कूल नैनीताल से अपनी शुरुआती पढ़ाई की थी। इसके बाद एक्टर ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी और सेंट जेवियर कॉलेज मुंबई से आगे की पढ़ाई पूरी की। स्कूली दिनों से ही दलीप को एक्टिंग का भूत सवार था। स्कूल में होने वाले नाटक में हिस्सा लिया करते थे। दलीप ताहिल को स्कूली दिनों में ही बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड भी मिला था। वहीं किसी जमाने में दलीप ताह‍िल अपने निगेट‍िव किरदारों के लिए मशहूर हुआ करते थे। उन्होंने कई ऐसे रोल्स किए जिन्हें आज भी खूब याद किया जाता है। ऐसा ही उनका एक किरदार कयामत से कयामत तक फिल्म का था, जिसमें उन्होंने आम‍िर खान के प‍िता की भूम‍िका निभाई थी। उस समय दलीप महज 31 साल के थे। 31 की उम्र में दलीप ने आम‍िर के पिता का रोल निभाकर कमाल ही कर दिया था। दलीप ने एक इंटरव्यू में इस किरदार को लेकर किस्सा बताया था।

इंटरव्यू में दिलीप ने बताया मजेदार किस्सा

दलीप ने बताया क‍ि फिल्म के लिए संजीव कुमार और शम्मी कपूर को भी चुना गया था। लेकिन दलीप कहते हैं- ‘बुन‍ियाद के बाद मुझे कयामत से कयामत तक मिला। फिर बहुत समय बाद मैंने नास‍िर हुसैन साहब को पूछा क‍ि उन्हें इतनी बड़ी इंडस्ट्री में मैं कहां से मिला। क्योंक‍ि ये इतना दमदार रोल था। इसपर उन्होंने मुझे जवाब दिया- मैंने तुम्हें बुन‍ियाद में देखा था और वही मुझे इस मूवी में चाह‍िए था। मुझे एक स्ट्रॉन्ग इमोशनल कैरेक्टर चाह‍िए था। हम जानते थे क‍ि हम आमिर खान को ले रहे हैं और तुम इस किरदार के लिए फ‍िट बैठते हो।

दलीप ताहिल ने खूब किरदार निभाए

ऐसा नहीं है कि दलीप ताहिल ने सिर्फ नेगेटिव रोल ही प्ले किया है। बल्कि दिलीप ने कई अच्छे-अच्छे रोल भी निभाए हैं। बता दें, ‘भाग मिल्खा भाग’ में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के किरदार में नजर आए। दलीप ताहिल ने पंजाबी फिल्मों और टीवी सीरियल्स में भी काम किया है। इसके अलावा तुलसीदास जूनियर में नजर आए थे। ‘बुनियाद’ जैसे कालजयी धारावाहिक का हिस्सा रह चुके हैं। इसके अलावा ‘स्वॉर्ड ऑफ टीपू सुल्तान’ में काम किया।

ये भी पढ़ें – Ananya on Aditya wedding: रूमर्ड बॉयफ्रेंड की वायरल शादी के वीडियो पर अनन्या पांडे ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात