India News (इंडिया न्यूज), Dalit Woman, मुजफ्फरपुर: बिहार में दलितों पर होने वाले अत्याचार के मामले कम होते नहीं दिख रहे हैं। अक्सर कोई ना कोई ऐसी खबर सामने आती है जिससे लोगों के मन में आक्रोश की भावना उठने लगती है। इस बार तो सारी हदें ही पार हो गई। जानकारी के अनुसार बिहार के मुजफ्फरपुर में एक दलित महिला और उसके पति के साथ दबंगो ने छोटी सी बात पर कुछ ऐसा कर दिया जिससे इंसानियत शर्मसार हो गई।
खबर एजेंसी की मानें तो बस मामूली सी बात पर दलित महिला को दबंगों ने निर्वस्त्र कर उसकी बेरहमी से पिटाई की। इतना ही नहीं वो यहीं नहीं रुके बल्कि आरोप है कि बदमाशों ने उसके पति के मुंह में पेशाब भी कर दिया। यह मामला मनियारी थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर मधुबन का है। हालांकि इंसाफ के लिए पीड़ित दंपती की ओर से थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई है। FIR में 2 नामजद और 3 अज्ञात लोगों को आरोपी बताया गया है।
दरअसल इस वारदात की कहानी शुरू होती है बाराती ले जाने वाले रास्ते से। पड़ोसी की बेटी की शादी थी। बारात दरवाजे को आने वाली थी। लेकिन जिस रास्ते बारात आने वाली थी वो रास्ता बारिश की वजह से कीचड़ से भर गई थी। सड़क के नाम पर गड्ढे नुमा पगडंडी थी। बारात सही से आ जाए इसलिए गांव वालों ने मिल कर मिट्टी डालकर रास्ते को चलने लायक बना दिया। गांव वालों की ये बात दबंगों को खटकने लगी। उसके बाद दबंग दलितों को उनकी जाति के लिए, उनके साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने लगे। उन्हें नीचा दिखाने लगे। फिर मार पीट करने लगे।
विवाद इस कदर बढ़ गया कि उनमें से एक दबंग ने चाकू से सिर पर हमला कर एक को घायल कर दिया। मार पीट की घटना को तूल पकड़ता देख कर पुलिस को इसकी खबर की गई। आनन फानन में पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और दबंगो की चंगुल से पीड़ित और उसकी पत्नी बचाया। आरोप है कि दबंगों ने पति को जमीन पर पटक कर उसके मुंह में पेशाब की है।
जाते- जाते वो पीड़ित दलित परिवार को धमकी देते हुए गए हैं कि उनके घर में आग लगाकर उन्हें जान से मार देंगे। डर के मारे पीड़ित दंपति ने थाना में गांव के ही दबंग पिता-पुत्र के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।
Pakistan Bannu City Explosion: Pak Army की छावनी के पास आत्मघाती हमला, ताबड़तोड़ फायरिंग
Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.