India News MP (इंडिया न्यूज़),Damoh News: दमोह के तेंदूखेड़ा थाना की पुलिस ने गुरुवार को अवैध रूप से पटाखे रखने वाले 3 विक्रेताओं पर कार्रवाई कर विस्फोटक सामग्री को जब्त करके मामला भी दर्ज किया है। लाखों रुपये के पटाखे पुलिस ने जब्त कर किए हैं। इस कार्रवाई के बाद अवैध पटाखा विक्रेताओं में चारो तरफ हड़कंप मचा है। क्योंकि कुछ दिन बाद ही दिवाली का पर्व है और इसके चलते पहले से यह स्टॉक कर लिया गया था। आपकी जानकारी के लिए बता दें पिछले साल दमोह के बड़ा पुल पर अवैध पटाखा फैक्ट्री विस्फोट में 7 लोगों की मृत्यु हुई थी। इसके बाद दमोह कलेक्टर ने जिले के सभी आतिशबाजी लाइसेंस निरस्त किए थे।
जब्ती की कार्रवाई की गई
आपको बता दें कि तेंदूखेड़ा पुलिस ने नगर के विद्यानगर में पहली कार्रवाई में यहां इतनी बड़ी तादात में पटाखे मिले। दूसरी कार्रवाई नगर के वार्ड 4 में की गई। जबकि तीसरी कार्रवाई नगर के वार्ड 11 तारादेही रोड पर हुई । यहां भी बड़ी मात्रा में पटाखे मिले। बाद में ट्रैक्टर-ट्रॉली की सहायता से लाया गया और जब्ती की कार्रवाई की गई।
विस्फोटक सामग्री जब्त
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तेंदूखेड़ा पुलिस ने तीनों विक्रेताओं पर मामला दर्ज किया है। इनमें दिनेश उर्फ़ कल्लू घोड़ी वाले पर पुलिस ने धारा-287 BNS 5-9 (बी) (1) विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज । यहां से पुलिस ने 18 कार्टून और एक प्लास्टिक की सफेद बोरी में पटाखे, फुलजरी विस्फोटक सामग्री जब्त कर ली , जिसकी मूल्य लगभग 1 लाख तीस हजार रुपये है।
जन्न्त में मिलेंगी 130 फीट की खूबसूरत हूरें, जिसे पहली बार देखा तो 40 साल तक नहीं हटा पाएंगे नजरें