India News (इंडिया न्यूज), Police Found Dangerous Weapon : संभल में शाही जामा मस्जिद में सर्वे के बाद शुरू हुई हिंसा में अभी तक चार लोगों की मौत हो गई है। वहीं इस मामले में अभी तक पुलिस ने 21 आरोपियों को हिरासत में लिया है। मुरादाबाद मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने 4 चार लोगों की मौत की पुष्टि की है। लेकिन जिन आरोपियों को हिरासत में लिया गया है उनमें से एक के पास खतरनाक हथियार मिला है। इसके दोनों तरफ तेजधार है। इस हथियार ने पुलिस के भी माथे पर पसीना ला दिया है। जानकारी के मुताबिक ये हथियार चाकू जैसा दिखाई दे रहा है जो दो तरफ से धारदार है। हथियार के बीच में पकड़ने की जगह है। इस हथियार का इस्तेमाल करके ज्यादा लोगों को घायल किया जा सकता है।
हिंसा के बाद पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के घरों से भी हथियार बरामद हुए हैं। इनमें से एक आरोपी के पास ऐसा हथियार मिला है जो अब तक कभी नहीं देखा गया। पुलिस का कहना है कि ऐसे हथियार पहले कभी नहीं देखा गया है। हिरासत में लिए गए लोगों के मोबाइल की कॉल डिटेल और दूसरी जानकारियां भी निकाली जा रही हैं। वहीं मारे गए लोगों में से दो लोगों की 315 बोर की गोली लगने से मौत हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये जानकारी सामने आई है।
‘दैत्य वाला…’, महाराष्ट्र में उद्धव को मिली शिकस्त, तो एक्ट्रेस कंगना रनौत ने इस तरह उड़ाई खिल्ली!
हिंसा के बाद इलाके में हालात काबू में बताई जा रही है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 30 थानों की पुलिस को तैनात किया गया है। वहीं मामला फिर से न बढ़ जाए इसको लेकर इलाके में इंटरनेट बंद कर दिया गया है। 30 नवंबर तक सँभल में किसी भी बाहरी के आने पर रोक लगाई गई है। 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूल सोमवार तक बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। पुलिस का कहना है आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी।
ये मामला जामा मस्जिद के सर्वे के बाद से वहां पर हिंसा शुरू हुई है। सर्वे का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारी पुलिस के साथ भिड़ गए और उन पथराव शुरू कर दिया। इस दौरान उपद्रवियों ने हिंसा और आगजनी की। पुलिस की गाड़ियों में आग लगा दी।
India News UP(इंडिया न्यूज़), Sambhal Violence: यूपी के संभल जिले में रविवार को शाही जामा…
COP 29 Conference: भारत ने इस समझौते को अस्वीकार करते हुए इसे "ऑप्टिकल इल्यूजन" करार…
India News (इंडिया न्यूज़),Bareilly Bridge Accident: अधूरे पुल से कार गिरने के मामले में पहली…
India News (इंडिया न्यूज़) Uttarakhand became DGP: उत्तराखंड सरकार ने आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ को…
Sambhal Violence: संभल में हुई इस हिंसा में तीन मुस्लिमों की मौत हो गई है।…
India News HP(इंडिया न्यूज़), Congress Splits over EVM Issue : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महाविकास…