India News ( इंडिया न्यूज़), Danish Ali letter to PM: भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा सदस्य रमेश बिधूड़़ी का मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रहा है। रमेश बिधूड़़ी द्वारा दिए गए बयान को लेकर विपक्ष लगातार हमलावारा है। इसी क्रम में आज (शुक्रवार) को बहुजन समाज पार्टी के सांसद दानिश अली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है।

दानिश अली ने पत्र लिखते हुए प्रधानमंत्री से रमेश बिधूड़़ी द्वारा की गई अपमानजनक टिप्पणी पर एक्शन लेने का अनुरोध किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री को आग्रह करते हुए कहा कि इस मामले में जवाबदेही और दंड सुनिश्चित किया जाए। जिससे की सदन में ऐसी घटनाएं दुबारा ना हो। साथ ही उन्होंने खुद के लिए सुरक्षा की मांग भी की है।

  • संसदीय मर्यादा बनाए रखने की अपील
  • जान को बताया खतरा

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

उन्होंने कहा कि उन्हें लगातार धमकियां मील रही है। ऐसे में उनकी सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किया जाना चाहिए। बसपा सांसद ने पीएम मोदी को लिखे पत्र को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा कि दुनिया देख रही है…. आप इस बार भी ख़ामोश हैं! आगे उन्होंने लिखा कि ‘आज, मैंने माननीय प्रधान मंत्री और लोकसभा के नेता नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिख कर उनसे अनुरोध किया कि संसदीय मर्यादा को बनाए रखें और उसकी रक्षा करें, अपनी चुप्पी तोड़ें, क्योंकि दुनिया भारत को करीब से देख रही है।‘

क्या था मामला

बता दें कि 21 सितंबर को ‘चंद्रयान-3 की सफलता और अंतरिक्ष के क्षेत्र में भारत की उपलब्धियां’ विषय पर लोकसभा में चर्चा के दौरान रमेश बिधूड़़ी ने दानिश अली पर आपत्तिजनक शब्दो का प्रयोग किया था। जिसके बाद बीजेपी द्वारा सांसद रमेश बिधूड़ी को कारण बताओं नोटिस भी भेजा गया। जिसमें पूछा गया कि पार्टी आखिर आपके खिलाफ कार्यवाही क्यों ना करें। जिसका जवाब 15 दिनों के भीतर भेजने को कहा गया है।

Also Read: