India News (इंडिया न्यूज़),Shakti,Darbhanga News: बिहार के दरभंगा जिले के कमतौल थाना क्षेत्र के हरिहरपुर पूर्वी पंचायत के धर्मपुर मालपट्टी गांव में शव के अंतिम संस्कार में एक विशेष समुदाय के लोगों के द्वारा जमकर बवाल मचाया गया। उपद्रवियों ने जहां एक ओर शव को पूरी तरह से जलने नही दिया। वहीं दूसरी तरफ तनाव को देखते हुए मौके पर पहुंची पुलिस पर पथराव कर लगभग आधा दर्जन गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया। वहीं जब इस बात की जानकारी वरीय अधिकारी को लगी तो, दरभंगा के जिलाधिकारी व वरीय पुलिस अधीक्षक सहित कई थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले को शांत किया।
पूरा बवाल श्मशान घाट की 22 कट्ठा जमीन को लेकर हुआ। पासवान समुदाय के लोगो का कहना है कि शमशान की यह भूमि हम लोगों के पुरखों का है। यहां पर वर्षो से हिन्दू समाज के लोगो का अंतिम संस्कार होता आया है। लेकिन रविवार की रात अचानक एक समुदाय के लोग यहां पर आकर अपने समुदाय की जमीन बताकर हंगामा करने लगे और अंतिम संस्कार में रुकावट पैदा करते हुए अंतिम संस्कार में आये लोगों के साथ मारपीट करने लगे। जिसके बाद इस घटना की सूचना हम कमतौल थाने पुलिस को दी गई। उपद्रवियों ने श्मशान घाट पर आई गाड़ियों को क्षतिग्रस्त किया तथा मौके पर पहुंची पुलिस पर भी पथराव किया। जिसमें लगभग एक दर्जन लोग घायल हुए हैं।
वहीं इस घटना को लेकर मृतक के पुत्र फेकू पासवान ने बताया हम अपने पिता स्व. श्रीकांत पासवान का शव लेकर शमशान आए थे। इसे देखकर वहां पर मौजूद उपद्रवियों ने शव को अन्य जगह जलाने की बात कर अंतिम संस्कार करने से रोकने लगे और हम लोगों के साथ बदतमीजी करने लगे। कुछ उपद्रवियों ने हमारे पिताजी के शव को गड्ढे में फेंक दिया। साथ ही हम लोगों के साथ मारपीट करने लगे। इस दौरान उन लोगो ने हम लोगों के ऊपर पथराव करते हुए मुखिया की गाड़ी को भी आग लगा दि। बाद में भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में शव का अंतिम संस्कार किया गया।
वहीं हरिहरपुर पूर्वी पंचायत के मुखिया अजय कुमार झा ने कहा कि श्रीकांत पासवान की मृत्यु हो गई थी, तो उनका अंतिम संस्कार करने के लिए शमशान लाया गया था। जहां डेडबॉडी के साथ अभद्रता की गई। कुछ हिंदुओं के घरों को भी फूंक दिया। इस घटना में कई पुलिसकर्मी व स्थानीय लोगों को चोट भी आई है। वहीं उपद्रवियों ने उनके घरों में लूटपाट करने की भी कोशिश की, मामला शांत होने के बाद प्रशासन की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया। इस घटना के चलते पूरे इलाके में तनाव पैदा हो गया। माहौल काफी बिगड़ने पर डीएम राजीव रौशन, एसपी अवकाश कुमार, सिटी एसपी सागर कुमार और सदर डीएसपी अमित कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया।
Also Read:
SA vs PAK 3rd ODI सीरीज में सैम अयूब बने दूसरे प्लेयर ऑफ द सीरीज,…
Seema Haider Pregnant: पाकिस्तान से चार बच्चों के साथ भागकर नोएडा में अपने प्रेमी सचिन…
मिंग राजवंश के जियाजिंग सम्राट के शासनकाल के दौरान आए इस प्राकृतिक आपदा को जियाजिंग…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Politics: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की हाल ही में…
India News (इंडिया न्यूज), Cyber Fraud: आज के डिजिटल युग में साइबर अपराध सबसे बड़ी…
India News (इंडिया न्यूज), Jaipur Crime News: जयपुर के हत्थे एक लुटेरी दुल्हन लगी है।…