हमारी लाइफस्टाइल और खान पान के कारण हमें डार्क सर्कल्स हो जाते है,  ऐसे में हम इस डार्क सर्कल की समस्या को कम करने के लिए पाने के लिए कई महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन फिर भी इस दिक्कत से हमें छुटकारा नहीं मिल पाता, लेकिन आप बादाम का तेल और विटामिन ई कैप्सूल की मदद से डार्क सर्कल की परेशानी को कम कर सकती हैं चलिए जानते है इस आसान उपाय के बारे में-

क्‍यों होते हैं डार्क सर्कल्स के कारण?

1.ज्यादा आंसू बहाना से ये हो सकता है।

2.कंप्यूटर के सामने देर तक काम करने से

3.मानसिक एवं शारीरिक तनाव होने के कारण

4.नींद की कमी होने की वजह से

5.प्रॉपर डाइट न लेने से भी हो सकता है।

How To Remove Dark Circles Under Eyes ? – SkinKraftHow To Remove Dark Circles Under Eyes ? – SkinKraft

सामग्री

1.2 बड़े चम्मच बादाम का तेल

2.2 विटामिन ई कैप्सूल

बनाने का तरीका

1.इसको बनाने के लिए सबसे पहले एक छोटी कटोरी में बादाम का तेल और विटामिन ई कैप्सूल को ले लें।

2.अब इन दोनों को अच्छी तरह से मिक्स करके ऑयल तैयार कर लें।

3.फिर आप इसे किसी छोटी डिब्बी में भर कर रख लें।

4.इसको लगाने से पहले आप रात में चेहरे को अच्छी तरह से धो लें।

5.फिर इस ऑायल को लगाकर 3 मिनट तक मसाज करें।

6.अगर आप इसे रोजाना प्रयोग करेंगे तो आपको जल्दी असर दिखने लगेगा।

ये भी पढ़े- सर्दियों के मौसम में ड्रायनेस को दूर करने के लिए नहाने के पानी में मिलाएं इन ऑयल्स की कुछ बूंदें