India News ( इंडिया न्यूज़ ) Dates Benefits For Health : आजकल के खान-पान के कारण लोग अपने डाइट को भूल ही जा रहे हैं। जिसके कारण उनको कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए डॉक्टर्स भी कहते हैं अपनी डाइट को हमेशा आयरन, कैल्शियम, प्रोटीन, जैसी चीजों से भरपूर रखनी चाहिए। जैसे कि खजूर हमारी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है। तो आज हम आपको बताएंगे खजूर के हमारे सेहत के लिए कितना फायदेमंद है, और किन बीमारियों से वह हमें छुटकारा दिलाता है।
वेट लॉस में मददगार
वेट लॉस में भी खजूर अच्छी भूमिका निभाता है। दरअसल, इसमें काफी मात्रा में फाइबर मौजूद होता है, जिसकी वजह से खजूर खाने के बाद भूख कम लगती है और वजन कम करने में मदद मिलती है। ऐसे में डाइटिंग के दौरान खजूर खाना आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है।
आयरन की कमी दूर होती है
डाइट में खजूर को एड करने से बॉडी में विटामिन बी 6 और आयरन की कमी पूरी होती है। साथ ही खजूर में काफी कम मात्रा में कैलोरी होती है, जिसके चलते मीठा खाने की क्रेविंग होने पर भी आप इसका सेवन कर सकते हैं।
खजूर के न्यूट्रिएंट्स
खजूर में प्रोटीन, विटामिन बी 6, आयरन, मैग्नीशियम, पोटैशियम, कैलोरी, कार्बोहाइड्रेट और फाइबर जैसे कई पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जो सेहत के लिए काफी फायदेमंद माने जाते हैं। ऐसे में सीमित मात्रा में रोजाना खजूर का सेवन कई तरह की दिक्कतों को दूर करने में मदद करता है।
ये भी पढ़े-