India News (इंडिया न्यूज़), David Warner T20 Record: क्रिकेट समय के साथ अनिश्चिताओं का खेल होता जा रहा है, मैदान रोज नए रिकॉर्ड बन और टूट रहे हैं। आज हम बात कर रहे है तेजतर्रार सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का जो इस साल आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं। इस टूर्नामेंट में दिल्ली वाइजैग के अपने नए होम ग्राउंड में खेल रही है। जहां सीएसके के ख़िआलफ पहले बैटिंग करते हुए दिल्ली के लिए डेविड वॉर्नर ने सबसे बड़ी पारी खेली। सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने 35 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 52 रन बनाए। डेविड वार्नर इस अर्धशतक के साथ टी20 क्रिकेट जगत में नए फिफ्टी किंग बन गए। साथ ही उन्होंने यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल की बराबरी कर ली। दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज टी20 में सबसे अधिक 50+ स्कोर बनाने वाले संयुक्त रूप से नंबर वन पर आ गए।
बता दें कि, चेन्नई के विरुद्ध अर्धशतक जड़ वॉर्नर ने अपने टी20 करियर में 110वीं बार 50 या उससे ज़्यादा रन का स्कोर बनाया। इससे पहले यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज़ के पूर्व दिग्गज क्रिस गेल के नाम था, जिन्होने भी अपने टी20 करियर में 110 बार 50 या उससे ज़्यादा रन का स्कोर बनाया था। अब इस लिस्ट में डेविड वॉर्नर नंबर वन पर आ गए हैं और क्रिस गेल दूसरे नंबर पर हैं। हालांकि अभी संयुक्त रूप से दोनों अव्वल नंबर पर हैं। वही, गर डेविड वॉर्नर के टी20 करियर की बात करे तो उन्होंने अब तक 372 टी20 मुकाबले खेल हैं। जिनकी 371 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए वार्नर ने 37.13 की औसत और 140.18 के स्ट्राइक रेट से 12143 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 8 शतक और 101 अर्धशतक जड़े हैं। जिसमें उनका उच्च स्कोर 135* रनों का है।
IPL 2024 Points Table: दिल्ली से हार के बाद चेन्नई को नुकसान, जानिए पॉइंट्स टेबल का हाल
बता दें कि टी20 फॉर्मेट में 50+ स्कोर बनाने की सूची में डेविड वार्नर और क्रिस गेल के बाद भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली तीसरे नंबर है, जिन्होंने अब तक अपने टी20 करियर में 101 बार 50 या उससे अधिक का स्कोर बनाया है। उसके बाद पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आज़म सूची में चौथे और इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉस बटलर पांचवें नंबर पर हैं। बाबर ने 98 बार और बटलर ने 86 बार टी20 में 50 या उससे अधिक का स्कोर बनाया है।
DC VS CSK: चेन्नई सुपर किंग्स को DC ने 20 रनों से हराया, धोनी की तूफानी पारी नहीं आई काम
India News (इंडिया न्यूज)JDU Support Amit Shah: जेडीयू ने अमित शाह के लोकसभा में दिए…
India News (इंडिया न्यूज), congress worker died: कांग्रेस पार्टी द्वारा विधानसभा घेराव के दौरान एक…
India News (इंडिया न्यूज),Mandir Found in Aligarh: अलीगढ़ के बन्ना देवी थाना क्षेत्र के सराय…
India News (इंडिया न्यूज) Himachal News: मंत्री राजेश धर्मानी ने भारतीय जनता पार्टी पर पलटवार…
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक दुल्हन बाइक…
Noida Play School Spy Camera: एक प्ले स्कूल की शिक्षिका ने पुलिस को शिकायत दी…