India News (इंडिया न्यूज़), DC VS CSK: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 13वां मैच रविवार (20 मार्च) को दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। यह मैच विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में टॉस जीत कर दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 171 रन बनाएं। इस मुकाबले में दिल्ली के हाथों चेन्नई को 20 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
बता दें कि, टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों ने शानदार बैटिंग की। दिल्ली के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (43 रन) और डेविड वार्नर (52 रन) ने पहले विकेट के लिए शानदार 93 रनो की साझेदारी की। जिसको 10वें ओवर में मुस्ताफ़िज़ुर रहमान ने वार्नर को आउट कर तोडा। उसके बाद पृथ्वी शॉ को रविंद्र जडेजा ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। फिर उसके बाद कप्तान ऋषभ पंत मोर्चा संभालते हुए शानदार 51 रनो की पारी खेली। दिल्ली की तरफ से मिचेल मार्श- 18 रन, ट्रिस्टन स्टब्स- 0 रन, अक्षर पटेल- 7 रन, अभिषेक पोरेल- 9 रन बनाए। चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से मथीशा पथिराना ने 3, मुस्तफिजुर रहमान ने 1 और जडेजा ने 1 विकेट चटकाए।
बता दें कि, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 192 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपरकिंग्स की शुरुआत ख़राब रही। पहले ओवर में ही खलील अहमद ने कप्तान रुतुराज (1 रन) को 3 रन पर पवेलियन भेजा। फिर खलील अहमद ने रचिन रविंद्र (2 रन) को पवेलियन भेजा। जिसके बाद अजिंक्य रहाणे (45 रन) और डिरल मिचल (34 रन) ने कुछ समय तक शानदार बल्लेबाजी की। परंतु जब तक सीएसके की गाड़ी जीत की पटरी पर लौटती अक्षर ने मिचल को पवेलियन भेजा। फिर उसके बाद तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने रहाणे (45 रन), रिजवी (0 रन) और शिवम दुबे (18 रन) को आउट किया। हालांकि आखिरी के कुछ ओवरों में रविंद्र जडेजा (21 रन) और धोनी (37 रन) ने तेजतर्रार बल्लेबाजी की। परंतु टीम को जीत नहीं दिला सके। दिल्ली की तरफ से खलील अहमद ने 2, अक्षर पटेल ने 1 और मुकेश कुमार ने 3 विकेट झटके।
DC vs CSK, IPL 2024: एमएस धोनी ने इस बड़े रिकॉर्ड को किया अपने नामग
Horoscope 18 November 2024: सोमवार, 18 नवंबर को भगवान शिव की कृपा से सिंह और…
Sheikh Hasina Extradition: बांग्लादेश अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस ने पूर्व प्रधानमंत्री…
Tips For Strong Bones: घुटनों के दर्द से राहत पाने के लिए प्राकृतिक उपाय और संतुलित…
Pushpa 2 The Rule Trailer: ‘पुष्पा 2: द रूल’ के निर्माताओं ने रविवार (17 नवंबर,…
India News Delhi (इंडिया न्यूज),Delhi Pollution: राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बीच GRAP-4 प्रतिबंध…
PKL-11: दबंग दिल्ली केसी ने नोएडा इंडोर स्टेडियम में शनिवार को खेले गए प्रो कबड्डी…