India News (इंडिया न्यूज), DC vs LSG: आईपीएल 2024 का 64वां मुकाबला मंगलवार (14 मई) को लखनऊ सुपर जाइंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। इस मैच को दिल्ली ने 19 रन से जीत लिया। इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 4 विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाए। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से दिए गए 209 रन के लक्ष्य को लखनऊ की टीम नहीं हासिल कर सकी और इस मैच को 19 रन से गवां दिया।
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पारी के दूसरी ही गेंद पर अरशद खान ने विस्फोटक बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क को शून्य पर पवेलियन भेजा। परंतु उसके बाद अभिषेक पोरेल (58 रन) और शाई होप (38 रन) ने शानदार बल्लेबाजी की। इस दौरान अभिषेक ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं अंत के ओवरों में ट्रिस्टन स्टब्स ने तेजतर्रार नाबाद 57 रन बनाए। इनके अलावा ऋषभ पंत- 33 रन और अक्षर पटेल- 14 रन बनाए। वहीं लखनऊ की तरफ से नवीन-उल-हक ने 2 विकेट चटकाए। साथ ही अरशद खान और रवि बिश्नोई ने 1-1 विकेट अपने नाम किए।
209 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जाइंट्स की शरुआत बेहद ख़राब रही। लखनऊ ने 44 रन पर 4 विकेट गवां दिए। जिसके बाद टीम संघर्ष करते नजर आई। बीच के ओवरों में निकोलस पूरन ने 61 रन और अंत के ओवरों में अरशद खान ने 58 रन की तेजतर्रार पारी खेली। परंतु टीम को जीत नहीं दिला सके। इनके अलावा केएल राहुल- 5 रन, क्विंटन डिकॉक- 12 रन, मार्कस स्टोइनिस- 5 रन, दीपक हुड्डा- 0 रन, आयुष बडोनी- 6 रन, क्रुणाल पांड्या- 18 रन, युद्धवीर सिंह चरक- 14 रन, रवि बिश्नोई- 2 रन, नवीन-उल-हक- 2 रन बनाए। वहीं दिल्ली की तरफ से ईशांत शर्मा ने 3 विकेट अपने नाम किए। साथ ही अक्षर पटेल, ट्रिस्टन स्टब्स,मुकेश कुमार, खलील अहमद और कुलदीप यादव ने 1-1 विकेट झटके।
India News (इंडिया न्यूज), MP News: मध्य प्रदेश के उज्जैन के प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Sambhal News: 14 दिसंबर को खग्गू सराय में 46 साल से…
युद्ध को लेकर आगे पुतिन ने कहा कि, 'रूस इस समय 2022 से ज्यादा मजबूत…
India News (इंडिया न्यूज), UP Weather: उत्तर प्रदेश में सर्दी का कहर जारी है। जानकारी…
Meaning of Half Moon Forum on Thumb: नाखूनों पर आधे चाँद का निशान शरीर और…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi School Bomb Threat: दिल्ली के स्कूलों में बम की धमकियों…