इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
देश में कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इन्हीं बढ़ते केसों को देखते हुए आज देश के औषधि महानियंत्रक यानी ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) ने 6 से लेकर 12 साल के बच्चों के लिए भारत बायोटेक के कोवैक्सिन को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है। (DCGI Approves Emergency Use Of Covaxin) यह निर्णय ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) की सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी (एसईसी) की बैठक के बाद आया है। इसमें भारत बायोटेक से कोविड-19 वैक्सीन को 2 से लेकर 12 साल की उम्र के बच्चों को लगाने के लिए डेटा मांगा गया था।

फिलहाल 12 से लेकर 14 साल के बच्चों को कॉबेर्वैक्स वैक्सीन की डोज दी जा रही है। 15 से लेकर 18 साल तक के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन 3 जनवरी 2022 से शुरू हुआ है। उन्हें कोवैक्सिन का डोज दिया जा रहा है। हालांकि बाद में इस अभियान का विस्तार 16 मार्च से बढ़ा दिया गया, जिसमें 12 से लेकर 14 साल तक बच्चों को शामिल किया गया। उन्हें कॉबेर्वैक्स दी जा रही है। इस तरह अब देश में 12 साल से अधिक उम्र के बच्चों को दो कोरोना वैक्सीन लग रही हैं।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube