India News (इंडिया न्यूज़), DDA Flat Schemes: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) के 5500 फ्लैटों के लिए आवेदन 30 जून से शुरू हो जाएगा। अगर आप दिल्ली में घर खरीदना चाहते हैं तो 30 जून से इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। DDA ने इन फ्लैटों के चौथे चरण के आवदेन मंगाए जा रहे हैं। डीडीए ने जानकारी देते हुए बताया कि इन फ्लैट्स को ऑनलाइन तरीके से ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार अलॉट किए जाएंगे।
बता दें कि इन 5500 फ्लैट्स में से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आवेदकों को 900 से अधिक फ्लैट दिए जाएगें। ये फ्लैट्स दिल्ली के जसोला, द्वारका, लोक नायक पुरम, रोहिणी, सिरसपुर और नरेला में हैं। डीडीए के अनुसार EWS के लिए बुकिंग की राशि 50,000 रुपये और हाई इनकम ग्रुप के लिए 10 लाख रुपये तक हो सकती है। वहीं लो इनकम ग्रुप फ्लैट्स के लिए 1 लाख रुपये और मध्यम आय वर्ग के लिए 4 लाख रुपये बुकिंग के पैसे निर्धारित हो सकते है। ये सभी फ्लैट्स फ्रीहोल्ड प्रॉपर्टीज हैं।
जानें कितनी होंगी फ्लैट्स की कीमत
रिपोर्ट के मुताबिक, फ्लैट खरीदने के लिए इच्छूक लोगों को प्रत्येक स्थान पर नमूना फ्लैट देखने और ऑनलाइन पोर्टल के द्वारा से अपनी पसंद के लिए बुकिंग करने के लिए 4 से 5 दिन का वक्त दिया जाएगा। इसमें जो पहले अप्लाई करेंगे उन्हें पहले मौका मिलेगा। इन फ्लैट्स की किमत EWS फ्लैट्स की कीमत 10-13 लाख रुपये, लो इनकम ग्रुप फ्लैट्स की कीमत लगभग 15-30 लाख रुपये, मध्यम आय वर्ग फ्लैट्स की कीमत 1.05 करोड़ से 1.45 करोड़ रुपये और हाई इनकम ग्रुप फ्लैट्स की कीमत 2.25 करोड़ से 2.46 करोड़ रुपये तय हो सकती है।
कीमत भुगतान के लिए दिया जाएगा 60 दिन का समय
जानकारी के अनुसार, इन सभी फ्लैट्स के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के लिए 1 हजार रुपये चार्ज हो सकता है, ये रुपए नॉन-रिफंडेबल होगें। रिपोर्ट बुकिंग अमाउंट देने के बाद DDA डिमांड लेटर जारी करेगा और खरीदने वाले को बिना ब्याज के फ्लैट की कीमत के भुगतान के लिए 60 दिन का समय देगा। जबकि ब्याज के साथ अतिरिक्त 30 दिन का समय दिया जाएगा।
EWS के लिए है 900 से अधिक फ्लैट्स
बता दें कि डीडीए ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए 900 से अधिक फ्लैट रखे हैं। वहीं, EWS कैटेगरी के आवेदकों की वर्षिक आमदनी 3 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए, वहीं, इसके अलावा परिवार की कुल आय 10 लाख रुपय से अधिक नहीं हो। ईडब्ल्यूएस का लाभ पाने के लिए लाभार्थी को सर्टिफिकेट के तौर पर आय प्रमाण पत्र जमा करना होगा।
गौैरतलब है कि डीडीए के पास कुल 13 हजार फ्लैट उपलब्ध हैं। इन फ्लैट्स के लिए इस बार चौथे चरण की प्रक्रिया शुरू हो रही है, जिसमें 5,500 फ्लैट ऑफर किए जाने का प्लान है। डीडीए प्रशासन की तरफ से सितंबर- 2022 में ‘पहले आओ,पहले पाओ’ की आवासीय योजना को तीन चरणों में मार्च 2023 तक शुरू किया गया था।