India News (इंडिया न्यूज), Telangana: तेलंगाना के नलगोंडा में एक पानी की टंकी से एक शव बरामद किया गया है। यह शव पटबस्ती के वार्ड 11 में हिंदूपुर पानी की टंकी से तब बरामद किया गया, जब पानी का स्तर जांचा जा रहा था। अधिकारियों को संदेह है कि नलगोंडा नगर पालिका के लोग पिछले दस दिनों से यह पानी पी रहे हैं। जिससे यह पता चलता है कि शव इतने दिनों से पानी में था।

पानी में मिला शव

बता दें कि, मरने वाले व्यक्ति की पहचान हनुमान नगर के अवुला वामसी के रूप में हुई है। यह स्पष्ट नहीं है कि उसकी मौत कैसे हुई। इससे पहले अप्रैल में नलगोंडा जिले के नंदीकोंडा नगर पालिका क्षेत्र में एक पानी की टंकी में 20 बंदरों के शव मिले थे। पुलिस ने बताया था कि बंदर पानी पीने की कोशिश करते हुए पानी की टंकी में गिर गए थे और डूब गए थे।

Rafah: राफा से 10 लाख लोग भागने को मजबूर, UN बोला हालात अकल्पनीय -IndiaNews

Telangana POLYCET 2024 Result: पॉलिटेक्निक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2024 का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक -IndiaNews