इंडिया न्यूज़, वाराणसी।
Dearness Song Viral After Azaan and Hanuman Chalisa: वाराणसी में समाजवादी पार्टी के पूर्व पार्षद रविकांत विश्वकर्मा (Ravikant Vishwakarma) ने अज़ान बनाम हनुमान चालीसा के मुद्दे पर कहा कि सिर्फ सांसो का थम जाना ही मृत्यु नहीं है वह व्यक्ति भी मरा हुआ है जो गलत को गलत कहने की हिम्मत नहीं रखता।

आज देश में मुख्य मुद्दा महंगाई, बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा है। लाउडस्पीकर से बजने वाले अज़ान और आरती मुद्दा नहीं है। पूर्व पार्षद रविकांत विश्वकर्मा (Ravikant Vishwakarma) ने अपने छत पर लाउडस्पीकर लगाकर ‘सखी सइंया खूब कमात है महंगाई डायन खाए जात है’ इस गीत को बजा कर लोगों को असल मुद्दे की ओर ध्यान आकर्षित कराना चाहते हैं।

Dearness Song Viral After Azaan and Hanuman Chalisa

Read More : Varanasi vegetable seller singing mithun chakraborty song : ‘याद आ रहा है तेरा प्यार’ लोगों के सिर चढ़ बोला सब्जीवाले का ‘वायरल गाना’

Connect With Us: Twitter | Facebook Youtube