India News (इंडिया न्यूज), Death Anniversary: तेलंगाना के एक शख्स ने इस गाने को लगभग सच मान लिया। अपने प्यार के लिए शख्स ने न सिर्फ अपनी पत्नी की मूर्ति बनवाई, बल्कि उस मूर्ति की पूजा भी की। दरअसल, पिछले साल वेंकटनारायण नाम के इस शख्स की पत्नी की मौत हो गई थी। इस मौत के बाद वह काफी टूट गया था और उसने अपने प्यार को याद रखने के लिए यह मूर्ति बनवाई।
वेंकटनारायण ने अपनी पत्नी की याद में तेलंगाना के वारंगल में अपने खेत में अपनी पत्नी सुजाता का मंदिर बनवाया है। इतना ही नहीं, उसने मंदिर के अंदर अपनी पत्नी की आदमकद मूर्ति भी स्थापित की है। अपनी पत्नी की पहली पुण्यतिथि के मौके पर उन्होंने मंदिर को फूलों से सजाया। इसके बाद वह मूर्ति पर माला चढ़ाते और उसकी पूजा करते भी नजर आए।
गौरतलब है कि, पिछले साल सुजाता की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। इस मौत के बाद उसके पति वेंकटनारायण दुखी थे और उन्होंने उनकी यादों को संजोने के लिए यह कदम उठाया है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इसे सच्चे प्यार की मिसाल बता रहे हैं। कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि कलियुग में ऐसा प्यार मिलना मुश्किल है।
Benefits of Rum: रम का सेवन अस्थमा और सांस की समस्याओं में भी लाभकारी होता…
India News (इंडिया न्यूज),Weather Update: राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड का लोगों को अभी…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: उत्तरी दिल्ली के तिमारपुर थाना इलाके में 1 आश्रम के 89…
Today Rashifal of 22 December 2024: 22 दिसंबर 2024 का दिन राशियों के लिए मिश्रित…
India News (इंडिया न्यूज),Electricity Privatization UP: पूर्वांचल और दक्षिणांचल को PPP मॉडल पर देने का…
India News (इंडिया न्यूज),Ratnesh Sada On Tejashwi Yadav: बिहार के कैमुर पहुंचे मद्य निषेध मंत्री…