India News (इंडिया न्यूज), Death Anniversary: तेलंगाना के एक शख्स ने इस गाने को लगभग सच मान लिया। अपने प्यार के लिए शख्स ने न सिर्फ अपनी पत्नी की मूर्ति बनवाई, बल्कि उस मूर्ति की पूजा भी की। दरअसल, पिछले साल वेंकटनारायण नाम के इस शख्स की पत्नी की मौत हो गई थी। इस मौत के बाद वह काफी टूट गया था और उसने अपने प्यार को याद रखने के लिए यह मूर्ति बनवाई।
अपनी पत्नी की याद में बनवाया मुर्ती
वेंकटनारायण ने अपनी पत्नी की याद में तेलंगाना के वारंगल में अपने खेत में अपनी पत्नी सुजाता का मंदिर बनवाया है। इतना ही नहीं, उसने मंदिर के अंदर अपनी पत्नी की आदमकद मूर्ति भी स्थापित की है। अपनी पत्नी की पहली पुण्यतिथि के मौके पर उन्होंने मंदिर को फूलों से सजाया। इसके बाद वह मूर्ति पर माला चढ़ाते और उसकी पूजा करते भी नजर आए।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
गौरतलब है कि, पिछले साल सुजाता की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। इस मौत के बाद उसके पति वेंकटनारायण दुखी थे और उन्होंने उनकी यादों को संजोने के लिए यह कदम उठाया है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इसे सच्चे प्यार की मिसाल बता रहे हैं। कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि कलियुग में ऐसा प्यार मिलना मुश्किल है।