गुजरात और हिमाचल में विधानसभा चुनाव की तारिखों के ऐलान के बाद कुछ अन्य रोज्यों में उपचुनावों की घोषणा की गई है। बता दें आज भारतीय निर्वाचन आयोग (ECI) ने ओडिशा, राजस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में उपचुनावों की तारीख की घोषणा की है। इन राज्यों में होने वाले उपचुनाव भी अगले महीने होंगे। ईसीआई के अनुसार 5 दिसंबर को मतदान होंगे तो 8 दिसंबर को मतगणना की जाएगी।
इन जगहों पर होने हैं चुनाव
कई राज्यों में अगले महीने उपचुनाव होने की घोषणा की गई है। इसमें 1 लोकसभा सीट तो 5 विधानसभा सीट शामिल है। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी की लोकसभा सीट पर उपचुनाव होंगे। वहीं, ओडिशा के पादमपुर की विधानसभा क्षेत्र, राजस्थान के सरदार शहर, बिहार के कुरहानी, छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर और यूपी की रामपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होंगे।
मैनपुरी और रामपुर उपचुनाव