Deer Crocodile Viral Video

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

Deer Crocodile Viral Video दुनिया में सबसे बड़ा योद्धा मां होती है जो अपने बच्चों की हिफाज़त के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। इस बात का उदाहरण हमें इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखने को मिलता है। जहां मां अपने बच्चे की जान बचाने के लिए अपने ही प्राणो की आहुति दे देती है जिससे एक बार फिर यह साबित हो जाता है कि मां के रहते बच्चे का कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता। (Deer Crocodile Viral Video)

Deer Crocodile Viral Video

इस वीडियो को आईएएस अफ़सर सोनल गोयल ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे हिरण का शावक नदी पार कर रहा होता है जिसको शिकार बनाने के लिए दूसरी तरफ़ से तेज़ रफ़्तार से मगरमच्छ बढ़ रहा होता है। जैसे ही मगरमच्छ शावक की तरफ़ बढ़ने लगता है उसी समय किनारे पर खड़ी मां ये सब देख रही होती है वीडियो देखकर लगता है कि शावक का अंतिम समय आ गया है। (Deer Crocodile Fight Video)

परंतु तभी शावक की मां तेज़ रफ़्तार से मौत और अपने बच्चे के बीच पहुंचती जाती है। मगरमच्छ शावक को छोड़ मां हिरण को अपना शिकार बना लेता है और शावक सुरक्षित नदी कि किनारे पहुंच जाता है। वीडियो को अब तक 1.5 लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है और इस पर 8 हज़ार से भी ज़्यादा लाइक्स आ चुके हैं। (Deer Crocodile Viral Video News in Hindi)

Also Read : Inspirational Story मारुति 800 को किया कूड़ा वाहन में तब्दील, स्वच्छता को बना लिया जीवन का लक्ष्य

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube