India News

रक्षामंत्री ने BRO की 28 परियोजनाओं का किया शुभारंभ, बोले ‘आज मेरे लिए गौरव का दिन’

इंडिया न्यूज ( नई दिल्ली ) : देश के रक्षा मंत्री आज अरुणाचल प्रदेश के दौरे पर हैं. एलएसी पर भारतीय और चीन सेना के बीच हुए झड़प के बाद ये राजनाथ सिंह का पहला अरुणाचल प्रदेश का दौरा है. आज इस दौरे को लेकर सभी की नजर इसपर थी. रक्षा मंत्री ने इस यात्रा के दौरान BRO को करीब 28 परियोजनाओं का शुभारंभ किया और एक बड़ी सौगात दी.

रक्षा मंत्री ने इस दौरान संबोधित करते हुए कहा कि ‘अरुणाचल प्रदेश समेत अन्य सटे प्रदेशों जैसे दुर्गम जगहों पर मेडिकल इंपेक्शन रुम का शुभारंभ करते हुए मुझे काफी खुशी हो रही है. रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत की जनता को आवागमन की सुख-सुविधाएं कैसे अधिक से अधिक मिल सकें, इस दृष्टि से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नतृत्व में हमारी सरकार काम कर रही है। पर्वतीय इलाके में BRO बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.’

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ‘हाल में BRO ने जिस भावना और गति के साथ विकास कार्यों को अंजाम दिया है वह सराहनीय है। अधिक से अधिक सीमावर्ती क्षेत्रों को जोड़ने की योजना सरकार की प्राथमिकता में है, ताकि वहां रहने वाले लोगों के विकास के साथ-साथ, उनमें व्यवस्था के प्रति विश्वास की भावना विकसित हो सके.’

आपको बता दें कि हाल ही में अरुणआचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में भारतीय सेना और चीन की सेना के बीच झड़प की खबरे सामने आईं थी. हालांकि इस झड़प में सेना के किसी जवान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा था. इस घटना के 1 महीने बाद आज राजनाथ सिंह अरुणाचल प्रदेश के दौरे पर हैं जहैं पर उन्होंने करोड़ों रुपए की लागत से बनी 28 परियोजनाओं का उद्घाटन किया.

ये भी पढ़ें- Bharat Jodo: राहुल गांधी की छवि खराब करने में सरकार ने खर्च किए करोड़ों रुपए: प्रियंका गांधी

Abhinav Tripathi

Recent Posts

युपी में दर्दनाक हादसा! डंपर की टक्कर में छात्र की मौत, 3 अन्य की भी हुई मौत

India News (इंडिया न्यूज), UP News: यूपी में अलग-अलग जिलों से दर्दनाक घटना सामने आई।…

7 minutes ago

राजनीतिक चंदे के बहाने मायावती ने BJP-कांग्रेस पर बोला हमला, जानिए क्या कहा?

India News (इंडिया न्यूज)UP Politics: बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने राजनीतिक चंदे को लेकर…

24 minutes ago