देश

कब और किसको बनाया जाएगा स्पीकर-डिप्टी स्पीकर? NDA नेताओं के बीच हो रहा मंथन

India News(इंडिया न्यूज),Rajnath Singh NDA meeting: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के घर एनडीए नेताओं की बड़ी बैठक हुई। इस बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा अश्विनी वैष्णव, किरेन रिजिजू, ललन सिंह और चिराग पासवान मौजूद रहे। सूत्रों के मुताबिक बैठक में लोकसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव की रणनीति पर चर्चा हुई। बीजेपी की अगुवाई वाली नई एनडीए सरकार के गठन के बाद मंत्रियों के विभागों का बंटवारा भी हो चुका है। अब लोकसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को लेकर राजनीतिक रणनीति बननी शुरू हो गई है। नई सरकार के गठन के बाद 18वीं लोकसभा का पहला सत्र भी 24 जून से शुरू होगा।

बता दें कि लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव 26 जून को होना है। ऐसे में इस बात पर चर्चा चल रही है कि अध्यक्ष बीजेपी का नेता होगा या एनडीए के सहयोगी दलों का। चुनाव में बीजेपी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है, ऐसे में सहयोगी दलों के साथ जाना उसकी मजबूरी है। ऐसे में लोकसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का पद भी काफी अहम हो जाता है। विपक्षी दल पहले से ही कहते आ रहे हैं कि मौजूदा एनडीए सरकार स्थिर नहीं है, भविष्य में कुछ भी हो सकता है।

Rahul Gandhi EVM: ईवीएम को लेकर एलन मस्क और राजीव चंद्रशेखर में तकरार के बीच अब राहुल गांधी ने की एंट्री, जानें क्या कहा-Indianews

स्पीकर और डिप्टी स्पीकर पर चर्चा

ऐसे में बीजेपी पूरी कोशिश करेगी कि कम से कम स्पीकर का पद अपने पास ही रहे। माना जा रहा है कि डिप्टी स्पीकर का पद सहयोगी दलों में से किसी एक को दिया जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक, इस सब को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के घर पर बड़ी बैठक हुई है। मौजूदा एनडीए सरकार में स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के पद के लिए तीन सबसे बड़ी पार्टियां हैं। इनमें से एक बीजेपी है। इसके अलावा नीतीश कुमार की जेडीयू और चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी है। इसके अलावा चिराग पासवान की एलजेपी भी है। अब आने वाले दिनों में स्थिति साफ हो जाएगी कि स्पीकर का पद किस पार्टी को मिलेगा।

स्पीकर के पद को लेकर विपक्ष ने किया था हमला

हाल ही में स्पीकर को लेकर विपक्षी दलों के बयान भी सामने आए थे। उद्धव ठाकरे गुट के शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा था कि लोकसभा स्पीकर की लड़ाई बहुत अहम लड़ाई है। अब हालात 2014 और 2019 जैसे नहीं हैं। अगर राहुल गांधी कहते हैं कि हम चाहें तो कभी भी सरकार गिरा सकते हैं, तो आप इसका मतलब समझ सकते हैं। यह एनडीए सरकार स्थिर नहीं है।

राउत ने आगे कहा कि हमने सुना है कि चंद्रबाबू नायडू ने लोकसभा अध्यक्ष का पद मांगा है या उनके साथ डील हुई है। यह सच है। अगर एनडीए का कोई व्यक्ति अध्यक्ष पद पर नियुक्त नहीं होता है, तो ये लोग सबसे पहले टीडीपी को तोड़ेंगे। ये लोग चिराग पासवान और जयंत चौधरी की पार्टी को भी तोड़ेंगे।

‘जरूरत पड़ी तो भारत गठबंधन टीडीपी को समर्थन देगा’

उन्होंने आगे कहा कि अगर चंद्रबाबू नायडू ने अध्यक्ष पद मांगा है और उनकी पार्टी को यह पद मिलता है, तो हम इसका स्वागत करेंगे। अगर नायडू को अध्यक्ष पद नहीं मिलता है, तो पूरा भारत गठबंधन उनके साथ खड़ा होगा। हम कोशिश करेंगे कि पूरा भारत गठबंधन चंद्रबाबू नायडू के उम्मीदवार के पीछे खड़ा हो।

EVM को लेकर मस्क के बयान ने छिड़ी बहस, इस नेता ने दिया करारा जबाव

Rajesh kumar

राजेश कुमार एक वर्ष से अधिक समय से पत्रकारिता कर रहे हैं। फिलहाल इंडिया न्यूज में नेशनल डेस्क पर बतौर कंटेंट राइटर की भूमिका निभा रहे हैं। इससे पहले एएनबी, विलेज कनेक्शन में काम कर चुके हैं। इनसे आप rajeshsingh11899@gmail.com के जरिए संपर्क कर सकते हैं।

Recent Posts

युपी में दर्दनाक हादसा! डंपर की टक्कर में छात्र की मौत, 3 अन्य की भी हुई मौत

India News (इंडिया न्यूज), UP News: यूपी में अलग-अलग जिलों से दर्दनाक घटना सामने आई।…

23 minutes ago