India News(इंडिया न्यूज), Kargil Vijay Diwas: आज कारगिल दिवस को 25 वर्ष पूरे हो चुके हैं। इस बीच सभी देशवासी कारगिल युद्ध में जो जवान शहीद हुए, को नमन कर रहे हैं। बहुत से नेताओं ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया और श्रद्धांजलि दी। भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कारगिल में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी और उनका धन्यवाद किया है। बता दें कि पाकिस्तानी आतंकियों को हमारे भारतीय जवानों ने ढेर तो कर दिया था लेकिन बहुत से ऐसे जवान थे जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देने में संकोच नहीं किया। आज पूरा देश उनके बलिदान का सम्मान करता है और उनके लिए आंखें नम करता है।

पाकिस्तानीयों ने ‘शेरशाह’ से की थी माधुरी दीक्षित की मांग, कैप्टन विक्रम बत्रा ने दिया था मुंह तोड़ जवाब

BJP Leader Prabhat Jha: बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रभात झा का निधन, जानें पत्रकार से कैसे बने राजनेता

राजनाथ सिंह ने दी श्रद्धांजलि

आज #KargilVijayDiwas की 25वीं वर्षगांठ पर हम 1999 के युद्ध में वीरतापूर्वक लड़ने वाले वीर सैनिकों की अदम्य भावना और साहस को याद करते हैं। उनकी अटूट प्रतिबद्धता, वीरता और देशभक्ति ने सुनिश्चित किया कि हमारा देश सुरक्षित और संरक्षित रहे। उनकी सेवा और बलिदान हर भारतीय और हमारी आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा।