• 25 प्रतिशत होंगे नियमित, 75 प्रतिशत के लिए भी योजना

इंडिया न्यूज, New Delhi News। Agneepath Scheme : शनिवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने केंद्र की अग्निपथ योजना को लेकर कहा कि तीनों सेनाओं में जवानों की भर्ती की इस नई योजना की नियमित रूप से समीक्षा की जाएगी। इस दौरान यदि कोई कमी पाई जाती है तो उसे समय-समय पर दूर किया जाएगा।

रक्षामंत्री ने एक सम्मेलन के दौरान किया संबोधित

बता दें कि यह बात रक्षामंत्री ने एक सम्मेलन के दौरान कही। उन्होंने कहा कि सरकार ने इस योजना को बहुत सोच समझकर बनाया है। योजना को लागू करने में आई चुनौतियों को भी दूर किया गया है।

किसी भी नई योजना के आने पर लोगों के मन में कुछ आशंकाएं जरूर रहती हैं। उन्होंने कहा कि वह इन आशंकाओं को खारिज नहीं करना चाहते, लेकिन उनका मानना है कि यह आशंका होनी ही नहीं चाहिए।

अग्निपथ योजना रक्षा क्षेत्र में बड़ा बदलाव

इस दौरान रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि वह इस योजना को रक्षा के क्षेत्र में एक बड़ा बदलाव मानते हैं। वहीं इस योजना से भर्ती प्रक्रिया में एक क्रांतिकारी बदलाव होगा।

इसके अलावा रक्षामंत्री ने कहा कि अग्निवीरों की नौकरी के 4 साल पूरे होने के बाद उनमें से 25 प्रतिशत को नियमित भी किया जाएगा। वहीं जो 75 प्रतिशत अग्निवीर होंगे उन्हें भी अपने भवष्यि की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि यदि 75 प्रतिशत अग्निवीर भी नौकरी करना चाहेंगे तो उनके लिए भी सरकार ने योजना बनाई है।

लागू होने के बाद हर साल की जाएगी योजना की समीक्षा

वहीं रक्षामंत्री ने युवाओं को आश्वासन देते हुए कहा कि एक बार अग्निपथ योजना को लागू होने दें सरकार इसकी हर साल समीक्षा करेगी। समीक्षा के दौरान पाई गई कमियों को भी समय-समय पर दूर किया जाएगा। यह उनकी सरकार का संकल्प है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि किसी को भी देश के नौजवानों को गुमराह नहीं करना चाहिए।

ये भी पढ़ें : IAS संजय पोपली के बेटे की गोली लगने से मौत, मां ने विजिलेंस टीम पर लगाया मौत का जिम्मेदार होने का आरोप, जानें क्या है मामला?

ये भी पढ़े : आरबीआई रुपये की मजबूती के लिए प्रतिबद्ध, उतार चढ़ाव ज्यादा समय तक नहीं रहेगा : आरबीआई डिप्टी गवर्नर

ये भी पढ़े : आरबीआई ने इंडियन ओवरसीज बैंक पर लगाया 57.5 लाख का जुर्माना

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube