India News (इंडिया न्यूज़), Violence In Manipur: मणिपुर में बीते 3 महीने से हिंसा जारी है। केंद्र सरकार पर विपक्ष लगातार इसे लेकर हमलावर हो रहा है। मणिपुर को लेकर विपक्ष सरकार से जवाब मांग रहा है। इसी क्रम में आज ‘इंडियन नेशनल डेवपलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (INDIA) के सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल मणिपुर जा रहा है। सांसद गौरव गोगोई इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं। गोगोई ने कहा, “प्रधानमंत्री शायद मणिपुर को भूल गए हैं, लेकिन हम नहीं भूले हैं। इसलिए हम पीड़ितों के बीच जा रहे हैं।”
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, “यह सही है कि हिंसा प्रभावित जगहों पर जाना हमारे लिए मुश्किल है। लेकिन हम राज्य में जारी हिंसा से प्रभावित लोगों से मुलाकात राहत कैंप में जाकर उनसे मुलाकात करेंगे। हम यह देखेंगे कि हिंसा से प्रभावित हुए लोगों के लिए सरकार आखिर क्या कर रही है। सरकार ने अब तक उनके लिए क्या किया है। हम संसद में मणिपुर के लोगों की बात रख सकें इसलिए हम वहां जा रहे हैं।”
वहीं कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, “हम लोग मणिपुर का दुख और पीड़ा जानने जा रहे हैं। मणिपुर का मुद्दा गंभीर होता जा रहा है। मणिपुर में जातीय दंगा हो रहा है। दूसरे राज्य भी इसमें शामिल हो रहे है। सरकार मणिपुर को लेकर सीरीयस नहीं है। मुझे लगता है की बहुत जगह हम लोगों को जाने भी नहीं दिया जायेगा। सरकार मणिपुर पर बहुत कुछ छुपा रही है।”
विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’ के कुल 21 सांसद मणिपुर के दौरे पर जा रहे हैं। जिसमें कांग्रेस के 4 सांसद, JDU के 2 सांसद, शिवसेना (UBT) का 1 सांसद, DMK के 1 सांसद, TMC के 1 सांसद, AAP से 1 सांसद और RLD का 1 सांसद के अलावा दूसरे विपक्षी दलों के 10 और सांसद इस डेलिगेशन में शामिल होंगे। विपक्ष सरकार संसद में मणिपुर हिंसा को लेकर सरकार पर लगातार हमलावार है।
Also Read:
Kolkata Metro Viral Video: एक हिंदी बोलने वाली महिला कोलकाता मेट्रो में एक महिला को…
India News (इंडिया न्यूज),India Gate Viral Video: दिल्ली के इंडिया गेट के सामने तौलिया पहनकर…
Pregnant Women: हिंदू धर्म में नाग देवता के रूप में सांपों की पूजा की जाती…
India News (इंडिया न्यूज), UP Weather: उत्तर प्रदेश में सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू…
India News (इंडिया न्यूज),MP Weather News: मध्य प्रदेश में उत्तरी हवाओं के प्रभाव से ठंड…
US Attorney General: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार (21 नवंबर) को फ्लोरिडा…