India News (इंडिया न्यूज़), Violence In Manipur: मणिपुर में बीते 3 महीने से हिंसा जारी है। केंद्र सरकार पर विपक्ष लगातार इसे लेकर हमलावर हो रहा है। मणिपुर को लेकर विपक्ष सरकार से जवाब मांग रहा है। इसी क्रम में आज ‘इंडियन नेशनल डेवपलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (INDIA) के सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल मणिपुर जा रहा है। सांसद गौरव गोगोई इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं। गोगोई ने कहा, “प्रधानमंत्री शायद मणिपुर को भूल गए हैं, लेकिन हम नहीं भूले हैं। इसलिए हम पीड़ितों के बीच जा रहे हैं।”
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, “यह सही है कि हिंसा प्रभावित जगहों पर जाना हमारे लिए मुश्किल है। लेकिन हम राज्य में जारी हिंसा से प्रभावित लोगों से मुलाकात राहत कैंप में जाकर उनसे मुलाकात करेंगे। हम यह देखेंगे कि हिंसा से प्रभावित हुए लोगों के लिए सरकार आखिर क्या कर रही है। सरकार ने अब तक उनके लिए क्या किया है। हम संसद में मणिपुर के लोगों की बात रख सकें इसलिए हम वहां जा रहे हैं।”
वहीं कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, “हम लोग मणिपुर का दुख और पीड़ा जानने जा रहे हैं। मणिपुर का मुद्दा गंभीर होता जा रहा है। मणिपुर में जातीय दंगा हो रहा है। दूसरे राज्य भी इसमें शामिल हो रहे है। सरकार मणिपुर को लेकर सीरीयस नहीं है। मुझे लगता है की बहुत जगह हम लोगों को जाने भी नहीं दिया जायेगा। सरकार मणिपुर पर बहुत कुछ छुपा रही है।”
विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’ के कुल 21 सांसद मणिपुर के दौरे पर जा रहे हैं। जिसमें कांग्रेस के 4 सांसद, JDU के 2 सांसद, शिवसेना (UBT) का 1 सांसद, DMK के 1 सांसद, TMC के 1 सांसद, AAP से 1 सांसद और RLD का 1 सांसद के अलावा दूसरे विपक्षी दलों के 10 और सांसद इस डेलिगेशन में शामिल होंगे। विपक्ष सरकार संसद में मणिपुर हिंसा को लेकर सरकार पर लगातार हमलावार है।
Also Read:
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…