Delhi Acid Attack: राजधानी दिल्ली के द्वारका मोड़ पर 17 वर्षीय छात्रा पर हुए एसिड अटैक के बाद एसिड अटैक सर्वाइवर और एक्टिविस्ट लक्ष्मी अग्रवाल पीड़िता से मिलने के लिए सफदरजंग अस्पताल में पहुंचीं। हालांकि इस दौरान वहां खड़े अधिकारियों ने उन्हें रोक दिया।
पीड़िता की काउंसलिंग करना चाहती हैं लक्ष्मी
आपको बता दें कि लक्ष्मी अग्रवाल ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा है कि “वह पीड़िता की उसके इलाज में मदद करना चाहती हैं और उसकी काउंसलिंग करना चाहती हैं।” इतना ही नहीं एसिड अटैक सर्वाइवर और एक्टिविस्ट लक्ष्मी अग्रवाल ने आगे कहा कि “हमारा फाउंडेशन पीड़िता के समर्थन में है, उसे अच्छा इलाज दिया जाना चाहिए।”
बड़े पैमाने पर हो रही एसिड की बिक्री
लक्ष्मी अग्रवाल ने इस घटना को लेकर दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि “एसिड की बिक्री अभी भी बड़े पैमाने पर हो रही है, एसिड की बिक्री पर प्रतिबंध लागू करना चाहिए।” इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि “यह देखकर बहुत दुख होता है कि बहुत सी लड़कियां एसिड अटैक का शिकार हो रही हैं और वह डर के साथ जीने के लिए मजबूर हैं।”