India News (इंडिया न्यूज), Delhi Air Pollution: राजधानी दिल्ली की हवा इस वक्त पूरी तरह से खराब हो चुकी है। इसी बीच इस बढ़ते प्रदुषण पर आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी हो गया है। दिल्ली की आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की खराब हवा के लिए हरियाणा को जिम्मेदार ठहराया है।
आम आदमी पार्टी (AAP) ने सोमवार को दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण संकट के लिए हरियाणा को दोषी ठहराने की मांग की। पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने साल 2014 के बाद से मनोहर लाल खट्टर की सरकार द्वारा प्रदूषण को रोकने के लिए उठाए गए कदमों की समीक्षा की मांग की।
प्रियंका कक्कड़ ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि पंजाब दिल्ली से 500 किलोमीटर दूर है। वहीं, हरियाणा केवल 100 किलोमीटर दूर है, ऐसे में हरियाणा में जलाई जाने वाली पराली के चलते दिल्ली की एयर क्वालिटी खराब हुई है। उन्होंने कहा, “2014 के बाद से हरियाणा में खट्टर सरकार द्वारा उठाए गए प्रदूषण विरोधी उपायों को लेकर एक समीक्षा करनी चाहिए। ” वहीं दिल्ली में प्रदुषण के हालात पर आप प्रवक्ता ने कहा कि दिल्ली में वायु प्रदूषण में 31 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई थी।
उन्होंने आगे कहा कि आर्थिक सर्वेक्षण 2022-23 में केंद्र सरकार ने भी माना था कि दिल्ली में हवा की गुणवत्ता पिछले 8 वर्षों में सबसे अच्छी रही है। उन्होन्हों कहा, “सीएक्यूएम डेटा से यह भी पता चलता है कि पंजाब में पराली जलाने में 50-67 प्रतिशत की कमी आई है।’
इसके अलावा प्रियंका कक्कड़ का कहना है कि हरियाणा में प्रदूषण करने वालीं बीएस-3 बसें दिल्ली आती हैं। हरियाणा में लंबे वक्त के लिए बिजली कटती है, जिसके चलते लोग डिजल जनरेटर का इस्तेमाल करते हैं और इससे भी प्रदूषण होता है।ठ
बता दें कि इस वक्त राष्ट्रीय राजधानी में एवरेज एयर क्वालिटी सोमवार को भी ‘गंभीर’ श्रेणी में बनी रही। वहीं, प्रदुषण को लेकर आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दोपहर 12 बजे दिल्ली सचिवालय में एक उच्च स्तरीय मीटिंग बुलाई है।
Also Read:-
Social Media Use for Children: अब 18 साल से कम उम्र के बच्चों को सोशल…
India Pakistan Ties: एक दिन पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने भारत के…
India News (इंडिया न्यूज),Lucknow School News: लखनऊ के सभी स्कूल कक्षा 1-8 तक ले लिए 11…
India News (इंडिया न्यूज)Himachal News: हिमाचल से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां …
India News (इंडिया न्यूज)Delhi crime: ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाना क्षेत्र में छात्र की हत्या…
Benefits of Mixture of Fenugreek Seeds Ajwain & Black Cumin: सर्दियों का भक्षक है इन…