देश

Delhi Air Pollution: जहर बनी दिल्ली की हवा, प्रदूषण को देखते हुए Grap-3 लागू

India News (इंडिया न्यूज़), Delhi Air Pollution: दिल्ली में बेहद की खराब स्थिति में हवा की गुणवत्ता को देखते हुए GRAP चरण III लगाया गया है। सरकार का ये फैसला वायु गुणवत्ता में और गिरावट को रोकने के प्रयास में है। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) निर्णय लिया है कि GRAP के चरण III – ‘गंभीर’ वायु गुणवत्ता (DELHI AQI 401-450 के बीच) के तहत सभी कार्रवाई की जाएगी। पहले से ही लागू चरण I और II कार्यों के अलावा, एनसीआर में संबंधित सभी एजेंसियों द्वारा तत्काल प्रभाव से सही ढंग से कार्यान्वित किया जाना चाहिए। 

केंद्र सरकार की वायु गुणवत्ता समिति ने GRAP के चरण III के अंतर्गत दिल्ली में गैर-जरूरी निर्माण गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया है।  इसके साथ ही  प्रदूषण नियंत्रण योजना के तीसरे चरण के तहत दिल्ली में हल्के वाणिज्यिक वाहनों और डीजल से चलने वाले ट्रकों के प्रवेश पर भी प्रतिबंध लगाया गया है।

केंद्र ने लगाया ये प्रतिबंध

  • GRAP चरण-III प्रतिबंधों में स्टोन क्रशरों के संचालन को बंद करना, एनसीआर में सभी खनन और संबंधित गतिविधियों को बंद करना और पूरे एनसीआर में निर्माण और विध्वंस गतिविधियों पर सख्त प्रतिबंध शामिल है।
  • GRAP चरण-III प्रतिबंधों में एनसीआर राज्य सरकारें/जीएनसीटीडी शामिल हैं, जो दिल्ली और गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर जिलों में बीएस III पेट्रोल और बीएस IV डीजल एलएमवी (4 पहिया वाहन) के संचालन पर सख्त प्रतिबंध लगाएंगे। एनसीआर और जीएनसीटीडी में राज्य सरकारें पांचवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए स्कूलों में भौतिक कक्षाएं बंद करने और ऑनलाइन मोड में कक्षाएं आयोजित करने पर निर्णय ले सकती हैं।’
  • GRAP चरण-III प्रतिबंधों में स्टोन क्रशरों के संचालन को बंद करना, एनसीआर में सभी खनन और संबंधित गतिविधियों को बंद करना और पूरे एनसीआर में निर्माण और विध्वंस गतिविधियों पर सख्त प्रतिबंध शामिल है।

ये भी पढ़े-

Mudit Goswami

मुदित गोस्वामी, प्रयागराज से ताल्लुक रखते हैं. Delhi university से पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त कर Paigam.Network जैसी संगठन के साथ बतौर रिसर्चर और कॉन्टेक्ट राइटर काम कर चुके हैं. पत्रकारिता जगत में 3 से अधिक सालों के अनुभव के साथ इंडिया न्यूज़ में पॉलिटिक्स और धर्म से जुड़ी खबरें/स्टोरी लिखना पसंद करते हैं.

Recent Posts

अगर श्री कृष्ण चाहते तो चुटकियों में रोक सकते थे महाभारत का युद्ध, क्यों नही उठाए अपने अस्त्र? इस वजह से बने थे पार्थ के सारथी!

Mahabharata war: महाभारत का युद्ध एक धर्मयुद्ध था, जिसमें श्री कृष्ण ने अहम भूमिका निभाई…

13 minutes ago

नेपाल के अलावा इन देशों के नागरिक भारतीय सेना में दिखाते हैं दमखम, जानें किन देशों की सेना में एंट्री नहीं

Indian Army: भारतीय सेना अपने साहस के लिए पूरे विश्व में मशहूर है। साथ ही…

38 minutes ago