देश

Delhi Air Pollution: दिल्ली में प्रदूषण से स्थिति खराब, अगले हफ्ते तक और दूषित होगी हवा

India News (इंडिया न्यूज), Delhi Air Pollution: दिल्ली में इन दिनों प्रदूषण से हवा की स्थिति खराब है। पूरे सीजन में इस वक्त राजधानी का प्रदूषण पूरी तरह से निचले स्तर पर है। दिल्ली प्रदूषण कंट्रोल कमिटी (डीपीसीसी) की रिपोर्ट के अनुसार, राजधानी में हर साल 1-15 नवंबर तक के समय प्रदूषण सबसे अधिक रहता है। इसका मतलब है कि समय आ गया है कि आप अपना ख्याल रखें। बता दें कि यह रिपोर्ट 2018 से 2022 तक के डेटा के आधार पर तैयार की गई है।

रिपोर्ट में बताया गया है कि एक नंवबर से 15 नवंबर के बीच का औसत AQI 370 रहता है। जबकि 16- 30 नवंबर तक का औसत AQI 299 रहता है। रिपोर्ट के अनुसार, प्रदूषण के लिहाज से दूसरे नंबर पर 16- 31 दिसंबर तक के15 दिन आते हैं। उस दौरान औसत AQI 351 रहता है।

DPCC की रिपोर्ट के अनुसार औसत AQI

  • 1- 15 नवंबर 370
  • 16-30 नवंबर 370
  • 1- 15 दिसंबर 351
  • 16- 31 दिसंबर 351
  • 1- 15 जनवरी 324
  • 1- 15 दिसंबर 322

राजधानी हफ्ते के लिए पूर्वानुमान सही नहीं

वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ गुफरान बेग ने इस बारे में बताया कि नवंबर का अगले हफ्ते के लिए पूर्वानुमान सही नहीं हैं। आने वाले समय मे स्मॉग भी रह सकता है। इसकी वजह मौसम है। हवाएं अपने साथ पराली का धुआं फिर यहां लेकर आएंगी। इसके अलावा हवा की गति भी काफी कम रहेगी। इसके तुरंत बाद दिवाली का सीजन भी है।

पर्यावरण मंत्री ने क्या कहा?

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि राजधानी के 13 हॉटस्पॉट पर अगर एक हफ्ते तक प्रदूषण का स्तर 400 के पार बना रहता है तो इसके एक किलोमीटर के दायरे में निर्माण कार्य पर रोक के आदेश जारी किए जा सकते हैं। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि ठंड बढ़ने के साथ ही एक्यूआई 350 के आसपास बना हुआ है।

 

 

यह भी पढ़ेंः-

Mudit Goswami

मुदित गोस्वामी, प्रयागराज से ताल्लुक रखते हैं. Delhi university से पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त कर Paigam.Network जैसी संगठन के साथ बतौर रिसर्चर और कॉन्टेक्ट राइटर काम कर चुके हैं. पत्रकारिता जगत में 3 से अधिक सालों के अनुभव के साथ इंडिया न्यूज़ में पॉलिटिक्स और धर्म से जुड़ी खबरें/स्टोरी लिखना पसंद करते हैं.

Recent Posts

अगर श्री कृष्ण चाहते तो चुटकियों में रोक सकते थे महाभारत का युद्ध, क्यों नही उठाए अपने अस्त्र? इस वजह से बने थे पार्थ के सारथी!

Mahabharata war: महाभारत का युद्ध एक धर्मयुद्ध था, जिसमें श्री कृष्ण ने अहम भूमिका निभाई…

7 minutes ago

नेपाल के अलावा इन देशों के नागरिक भारतीय सेना में दिखाते हैं दमखम, जानें किन देशों की सेना में एंट्री नहीं

Indian Army: भारतीय सेना अपने साहस के लिए पूरे विश्व में मशहूर है। साथ ही…

32 minutes ago