नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में कई दिनों तक लगातार बारिश होने के बाद सोमवार को सुबह दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में आसमान में धुंध देखने को मिली। रविवार को बारिश कम होने के बाद हवा में धुआं देखा गया।
सबसे खराब हवा गुरुग्राम की रही
सबसे खराब हवा एनसीआर में गुरुग्राम की रही है, यहां का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 114 रिकॉर्ड किया गया। गाजियाबाद की हवा 43 एक्यूआई के साथ सबसे साफ दिखी और दिल्ली के साथ नोएडा और फरीदाबाद की हवा संतोषजनक श्रेणी पर बनी रही। ऐसे में आने वाले दिनों में दिल्ली-NCR की AQI बार-बार देखने मिल सकती है।
हवा की बदली दिशाएं
भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान पुणे के अनुसार हवा की दिशा पूर्व से बदल कर उत्तर-पश्चिम की तरफ हो गई है। आने वाले 24 घंटों में मिक्सिंग हाइट 2700 मीटर और 48 घंटे में 2800 मीटर रहने का पूर्वानुमान लगाया गया है। इसके अलावा सोमवार को वेंटिलेशन इंडेक्स 16500 और मंगलवार को 19500 वर्ग मीटर प्रति सेकेंड रह सकता है।
दिल्ली-NCR की AQI
दिल्ली- 52, फरीदाबाद- 68, गाजियाबाद-43, ग्रेटर नोएडा-50, गुरुग्राम- 114, नोएडा- 72
ये भी पढ़ें- PM Modi Japan Visit: आज जापान पहुंचेंगे पीएम मोदी, शिंजो आबे के अंतिम संस्कार में होंगे शामिल