India News (इंडिया न्यूज़), Delhi Air Pollution: दिल्ली-NCR और आसपास के इलाकों  में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को फटकार लगाई है। सर्वोच्च न्यायालय ने का मानना ​​है कि हर समय राजनीतिक लड़ाई नहीं हो सकती। बता दें कि राजधानी दिल्ली में इस वक्त वायु की गुणवत्ता बेहद गंभीर स्थिति में पहुंच गई है। पिछले कुछ दिनों से दिल्ली समेत आसपास के इलाकों का एक्यूआई 450 से उत्तर जा रहा है। 

कोर्ट ने क्या कहा

सुप्रीम कोर्ट ने बढ़ते प्रदुषण को लेकर पांजब सरकार से कहा कि हम चाहते हैं कि यह (पराली जलाना) बंद हो। हम नहीं जानते कि आप यह कैसे करते हैं, यह आपका काम है। लेकिन इसे रोका जाना चाहिए।  लेकिन इसके लिए कुछ करना होगा। 

8 साल में 25 गुना बढ़े पराली जलाने के मामले

बता दें कि पंजाब में पराली जलाने के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। पिछले 8 दिन में पराली जलाने की गति 25 गुना बढ़ गई है। राज्य में 28 अक्टूबर को पराली जलाने के कुल 127 मामले सामने आए थे। वहीं, पराली जलाने की ये संख्या 29 अक्टूबर को बढ़कर 1,068 हो गई थी। बता दें कि रविवार को इस सीजन में सबसे अधिक 3,230 मामले सामने आए। जानकारी के लिए बता दें कि सबसे ज्यादा 551 मामले मुख्यमंत्री भगवंत मान के गृह जिले में दर्ज हुए थे।

बीते दिन सोमवार को अमृतसर को छोड़ प्रदेश के लगभग सभी प्रमुख शहरों का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) खराब कैटेगरी में दर्ज किया गया। सोमवार को पराली जलाने के मामलों में कमी आई और कुल 2,060 मामले सामने आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा मामले 509 केवल संगरूर से हैं। ब

सोमवार तक 17,403 मामला आए सामने

  1. संगरूर- 3,207
  2. फिरोजपुर- 1,976
  3. तरनतारन- 1,809
  4. मानसा- 1,451
  5. अमृतसर- 1,439

राज्य के सभी शहरों का AQI खराब

मालूम हो कि यह आंकड़ा पिछले वर्ष इस तिथि के मुकाबले कम है। पिछले साल इस अवधि तक 29,999 मामले आए थे। साल 2021 में पराली जलाने के आंकड़े 32,734 रहे थे। राज्य में पराली जलाने के मामले बढ़ने के साथ ही वायु की गुणवत्ता भी खराब हुई है।

Also Read:-