India News (इंडिया न्यूज), Delhi Air Quality: दिल्ली में बढ़ती ठंड के साथ वायु प्रदुषण ने भी अपना दहशत दिखाने लगा है। हर साल की तरह इस साल भी दिल्ली की हवा जहरीली बनी हुई है। जहां बिना मास्क के निकलने पर सांस लेने में दिक्कत हो रही है। इसके अलावा आंखो में जलन देखने को भी मिल रहा है। वहीं दिल्ली में मंगलवार (19 नवंबर) को भी धुंध की मोटी परत छाई रही, जिससे दृश्यता कम हो गई और वायु गुणवत्ता सूचकांक 494 पर पहुंच गया। जो इस मौसम का सबसे अधिक और खतरनाक स्तर पर है। राष्ट्रीय राजधानी में वर्तमान में सबसे सख्त ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) IV प्रतिबंध लागू हैं। जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने अधिकारियों से कहा है कि अगर AQI 450 से नीचे चला जाता है, तो भी वे बिना अनुमति के प्रतिबंध न हटाएं।
बता दें कि, दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता खराब हो गई है, मंगलवार सुबह कई वायु निगरानी स्टेशनों ने 500 अंक (गंभीर से अधिक) को छू लिया। वहीं सोमवार को, सुप्रीम कोर्ट ने सभी दिल्ली-एनसीआर राज्यों को निर्देश दिया कि वे वायु गुणवत्ता में गिरावट के मद्देनजर स्वास्थ्य जोखिमों को कम करने के लिए कक्षा 12 तक के छात्रों के लिए शारीरिक कक्षाएं रोकने पर तत्काल निर्णय लें। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने बताया कि आनंद विहार, अशोक विहार, बवाना, जहांगीरपुरी और मेजर ध्यानचंद स्टेडियम समेत दिल्ली के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक मंगलवार सुबह 500 तक पहुंच गया। जिससे लोगों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।
दरअसल, दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा और फरीदाबाद में पार्टिकुलेट मैटर की वजह से आसमान का रंग धूसर हो गया है। वहीं आज से स्कूल ऑनलाइन क्लासेस शुरू करेंगे। दिल्ली सरकार और फरीदाबाद ने ऑनलाइन क्लासेस की अंतिम तिथि की घोषणा नहीं की है। जबकि नोएडा और गुरुग्राम ने 23 नवंबर तक फिजिकल क्लासेस बंद कर दी हैं। उपराज्यपाल ने दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम के सभी दफ्तरों के लिए अलग-अलग समय सारणी लागू करने के निर्देश दिए हैं। इसके अनुसार, दिल्ली नगर निगम के अधीन आने वाले दफ्तर सुबह 8:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक खुलेंगे। दिल्ली सरकार के अधीन आने वाले दफ्तर सुबह 10:00 बजे से शाम 6:30 बजे तक खुलेंगे।
India News (इंडिया न्यूज)Govind Dotasara: राजस्थान में BJP सरकार के एक साल पूरा होने पर…
India News (इंडिया न्यूज) Rajasthan News: प्यार की परिभाषा जब उम्र, जाति और डिग्री की…
Sambhavna Seth Miscarriage: भोजपुरी एक्ट्रेस संभावना सेठ ने सोशल मीडिया के जरिये यह दुखभरी खबर…
जब राहुल गांधी से पूछा गया कि क्या आप संसद परिसर में मौजूद सीसीटीवी फुटेज…
CSK Future Coaches: चेन्नई की टीम का अहम हिस्सा रहे एमएस धोनी और रविचंद्रन अश्विन…
India News (इंडिया न्यूज) Rajasthan News: जयपुर, राजस्थान की गुलाबी नगरी, गुरुवार सुबह एक बड़ी…