India News (इंडिया न्यूज), Weather Update, Delhi pollution: दिवाली बीत गई लेकिन दिल्ली-एनसीआर में ठंड नहीं आई लेकिन प्रदुषण का लेवल यहां पर जरूर बढ़ गया है। दिल्ली में अभी तक ठंड ने दस्तक नहीं दी है जिसके वजह से कई घरों में लोग अभी भी एसी और पंखे चलाकर सो रहे हैं। हालांकि पहाड़ों में मौसम ने करवट बदलनी शुरू कर दी है। कश्मीर के कुछ पहाड़ी इलाकों में हल्की बर्फबारी से मौसम काफी सुहाना हो गया है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि नवंबर के पहले हफ्ते के बाद दिल्ली समेत देश के ज्यादातर इलाकों में ठंड का अहसास होगा। आइए जानते हैं आज देशभर में कैसा रहेगा मौसम
दिल्ली में हवा रहेगी खतरनाक
दिवाली के मौके पर पटाखों पर प्रतिबंध के बावजूद दिल्ली के कई इलाकों में खूब पटाखे फोड़े गए। जिसके चलते आज सुबह कोहरा छाए रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने पहले ही अनुमान जारी किया था कि दिवाली के अगले दिन दिल्ली की हवा और भी प्रदूषित हो जाएगी। दिल्ली में प्रदूषण के बढ़ते स्तर की वजह से लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। दिवाली से पहले ही दिल्ली के कई इलाकों में AQI 400 के पार पहुंच गया था। मौसम विभाग के मुताबिक आज दिल्ली में अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री रहने की संभावना है। प्रदूषण के कारण कुछ इलाकों में सुबह के समय कोहरा भी छा सकता है।
तमिलनाडु में बारिश की चेतावनी
दक्षिण के तमिलनाडु के 15 जिलों में अगले कुछ दिनों तक सामान्य से ज्यादा बारिश होने की आशंका जताई गई है। क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, डिंडीगुल से अरियालुर तक कई जिले इस बारिश से प्रभावित हो सकते हैं. पुडुचेरी और कराईकल में भी मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। आईएमडी ने डिंडीगुल, मदुरै, तिरुचि, करूर, धर्मपुरी, नमक्कल, इरोड, सलेम, वेल्लोर, कृष्णागिरि, तिरुपत्तूर, कल्लाकुरिची, पेरम्बलुर, तिरुवन्नमलाई और अरियालुर सहित 15 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
यूपी में हल्की बारिश के आसार
उत्तर प्रदेश और बिहार में आज मौसम साफ रहने का अनुमान लगाया गया है। तो वहीं राज्य के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी पड़ सकती है। IMD ने गाजीपुर, वाराणसी, संत रविदास नगर सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, और प्रयागराज देवरिया, गोरखपुर में हल्की बारिश की संभावना जताई है। वहीं, बिहार में आज से मौसम में बदलाव हो सकता है और ठंड दस्तक दे सकती है।