India News (इंडिया न्यूज), Delhi Airport: सीमा शुल्क विभाग ने मंगलवार (25 जून) को बताया कि दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लगभग ₹ 11 करोड़ मूल्य की कोकीन की तस्करी के आरोप में एक 70 वर्षीय कैमरून नागरिक को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों के अनुसार, कोकीन उसके पाचन तंत्र से बरामद की गई। दरअसल, आरोपी साइमन अल्फ्रेड नागोंग 17 जून को अदीस अबाबा (इथियोपिया) से यात्रा करके दिल्ली के इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर उतरा था। सीमा शुल्क विभाग के अनुसार, दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 पर उसके अजीब व्यवहार के बाद उसे अतिरिक्त पूछताछ और जांच के लिए रोका गया।
वहीं आरोपी ने पूछताछ के दौरान कबूल किया कि उसने अपने शरीर में कई ड्रग्स छिपा रखे हैं। इसके बाद कस्टम विभाग की टीम आरोपी को सफदरजंग अस्पताल ले गई और मेडिकल बोर्ड ने उस पर लगातार नजर रखी। उसके शरीर से ड्रग्स निकालने के लिए पेशेवर मार्गदर्शन में इजेक्शन प्रक्रिया की गई। कई दिनों की लगातार निगरानी के बाद आरोपी के पेट से कोकीन युक्त 73 कैप्सूल मल के जरिए निकाले गए। कस्टम विभाग के मुताबिक कैप्सूल का कुल वजन 1.96 किलोग्राम था, जिसकी कीमत करीब ₹11 करोड़ है।
बता दें कि गिरफ्तार आरोपी के पास से कैमरून गणराज्य का पासपोर्ट भी बरामद किया गया है। साइमन को कस्टम अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है और यह पता लगाने के लिए आगे की जांच चल रही है कि वह भारत में यह कोकीन किसे देने आया था।
Pakistan Defence Minister Heckled: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ लंदन में एक बड़ी घटना…
India News MP (इंडिया न्यूज़),Damoh News: दमोह में किसान इस समय खाद लेने के लिए…
India News (इंडिया न्यूज़) Rajasthan News: राजस्थान के जालोर में मानवता को शर्मसार कर देने…
मर्दाना ताकत बढ़ाने के लिए अगर खा लिए ये 5 फूड्स, तो नहीं पड़ेगी एक…
Australia Beat Pakistan: ऑस्ट्रेलिया ने टी20 सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान को 29 रनों…
India News Delhi(इंडिया न्यूज़), school closed : प्रदूषण के चलते गैस चैंबर बन चुकी राजधानी…