India News (इंडिया न्यूज), Delhi Airport: सीमा शुल्क विभाग ने मंगलवार (25 जून) को बताया कि दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लगभग ₹ 11 करोड़ मूल्य की कोकीन की तस्करी के आरोप में एक 70 वर्षीय कैमरून नागरिक को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों के अनुसार, कोकीन उसके पाचन तंत्र से बरामद की गई। दरअसल, आरोपी साइमन अल्फ्रेड नागोंग 17 जून को अदीस अबाबा (इथियोपिया) से यात्रा करके दिल्ली के इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर उतरा था। सीमा शुल्क विभाग के अनुसार, दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 पर उसके अजीब व्यवहार के बाद उसे अतिरिक्त पूछताछ और जांच के लिए रोका गया।

आरोपी ने पेट में छुपाई कोकीन

वहीं आरोपी ने पूछताछ के दौरान कबूल किया कि उसने अपने शरीर में कई ड्रग्स छिपा रखे हैं। इसके बाद कस्टम विभाग की टीम आरोपी को सफदरजंग अस्पताल ले गई और मेडिकल बोर्ड ने उस पर लगातार नजर रखी। उसके शरीर से ड्रग्स निकालने के लिए पेशेवर मार्गदर्शन में इजेक्शन प्रक्रिया की गई। कई दिनों की लगातार निगरानी के बाद आरोपी के पेट से कोकीन युक्त 73 कैप्सूल मल के जरिए निकाले गए। कस्टम विभाग के मुताबिक कैप्सूल का कुल वजन 1.96 किलोग्राम था, जिसकी कीमत करीब ₹11 करोड़ है।

Chennai Airport: चेन्नई एयरपोर्ट पर तस्करी करते पकड़ा गया 8 करोड़ का सोना, 10 यात्री गिरफ्तार -IndiaNews

कैमरून गणराज्य का है पासपोर्ट

बता दें कि गिरफ्तार आरोपी के पास से कैमरून गणराज्य का पासपोर्ट भी बरामद किया गया है। साइमन को कस्टम अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है और यह पता लगाने के लिए आगे की जांच चल रही है कि वह भारत में यह कोकीन किसे देने आया था।

Ram Bahadur Bamjan: नेपाली आध्यात्मिक नेता ‘बुद्ध बॉय’ दोषी करार, नाबालिग पर यौन उत्पीड़न का आरोप -IndiaNews