India News (इंडिया न्यूज़), Delhi Airport, दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली एयरपोर्ट को स्मार्ट बनाने का काम चल रहा है। एयरपोर्ट पर जल्द की स्मार्ट बग्गी सेवा शुरू होने वाली। यह नई स्मार्ट बग्गी सेवा न सिर्फ एयरपोर्ट पर पहुंचे यात्रियों के लिए सुविधाजनक होगी बल्कि इसका लाभ डायल (DIAL, दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड) को भी होगा। इस सेवा के सितंबर को शुरू होने की उम्मीद है। इसे सबसे पहले टर्मिनल 3 पर शुरू किया जाएगा।

  • पहले टी-3 पर शुरू होगा
  • DIAL का भी होगा लाभ
  • अभी 20 बग्गी चलती है

अगर यह टी-3 पर सफल पर रहा तो जल्द ही इस अन्य टर्मिनल पर चालू किया जाएगा। यात्रियों को सबसे बड़ा फायदा होगी की उन्हें बग्गी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। टर्मिनल के बोर्डिंग गेट पर बग्गी के लिए स्टेशन बनाया जाएगा। अभी की प्रणाली में यह नहीं पता चलाता कि कितनी बग्गी की जरूरत लेकिन स्मार्ट सेवा में जरूरत का पता चल पाएगा। अभी एयरपोर्ट पर 20 बग्गी काम करती है, इसकी संख्या बढ़ाई जा सकती है।

पूरा एयरपोर्ट होगा स्मार्ट

अभी भी एयरपोर्ट पर बग्गी सेवा चलती है लेकिन इसकी कोई प्रणाली नहीं है। स्मार्ट बग्गी में लगे जीपीएस की मदद से इसकी लोकेशन का पता आसानी से चल सकेगा। दिल्ली एयरपोर्ट को पूरी तरफ स्मार्ट बनाया जा रहा है। स्मार्ट शौचालय, स्मार्ट बग्गी, स्मार्ट ट्राली, स्मार्ट ट्रैफिक इन सभी योजनाओं पर कार्य हो रहा है। हाल ही में स्मार्ट शौचालय योजना का ट्रायल टर्मिनल तीन पर शुरू किया जा चुका है।

यह भी पढ़े-