India News,(इंडिया न्यूज), Delhi Weather Today: राजधानी दिल्ली में कोहरे का कहर टूट रहा है। यहां की हवा इस वक्त भी बेहद खराब स्थिति में बनी हुई है। पिछले दो दिनों से राजधानी और उसके आस-पास के इलाकों में हुई हल्की बूंदाबांदी के बाद अनुमान लगाया जा रहा था कि प्रदूषण से कुछ राहत मिल सकती है। हालांकि ऐसा हुआ नहीं। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) बुधवार सुबह 8:30 बजे 318 दर्ज किया गया।

आज यानि 30 नवंबर को तो सुबह के तापमान में भी कमी दर्ज की गई है। जिसके कारण एक्यूआई लेवल (Delhi AQI Today) में कमी आई है, लेकिन अभी यह बेहद खराब श्रेणी बनी हुई है। कुछ इलाकों में आज भी प्रदूषण का स्तर खतरनाक श्रेणी में।

दिल्ली में एक्यूआई बेकाबू

नेशनल एयर क्वालिटी सूचकांक की मानें तो दिल्ली का औसत एक्यूआई 385 है। वेबसाइट https://www.aqi.in/ के मुताबिक;

  • मदर डेयरी प्लांट इलाके में एक्यूआई 540,
  • पंजाबी बाग में प्रदूषण का स्तर 501,
  • मयूर विहार और मंदिर मार्ग में 469,
  • मुंडका में प्रदूषण का स्तर 462

बढ़ेगी ठंड

रिपोर्ट्स की मानें तो दिल्ली में बुधवार को बादल छाए रहे। कई जगहों पर हल्की बूंदाबांदी भी हुई। अधिकतम तापमान 25.5 और न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियस रहा। यह गुरुवार की तुलना में कम है। आईएमडी के ताजा पूर्वानुमान पर नजर डालें तो पांच दिसंबर 2023 तक न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के आसार हैं।

AQI के बारे में

  • एक AQI शून्य और 50 के बीच ‘अच्छा’
  • 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’
  • 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’
  • 201 और 300 के बीच ‘खराब’
  • 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’
  • 401 और 450 के बीच ‘गंभीर’
  • 450 से ऊपर ‘गंभीर’ माना जाता है।
यह भी पढ़ें:-