India News (इंडिया न्यूज़), Delhi AQI Update: दिवाली के बाद दिल्ली में सांस लेना भी दूभर हो गया है। अब जाकर थोड़ी बहुत राहत मिल रही है। दरअसल हवा की गुणवत्ता में सुधार दर्ज की गई है। लेकिन वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) अभी भी खराब श्रेणी में अपनी पैठ जमाए हुए है। चलिए जान लेते हैं आज दिल्ली समेत कई इलाकों में एक्यूआई कितना है।

बात करें राजधानी दिल्ली की तो  वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 297 पर बना हुआ है। आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में देर रात तेज हवा चली है। हवा की दिशा में बदलाव के कारण वायु की गुणवत्ता में सुधार हुआ है। लेकिन बीते शनिवार को यह ‘बहुत खराब’ की श्रेणी में था।

दिल्ली के इन इलाकों का AQI

आज सोमवार सुबह 6 बजे दिल्ली के कई इलाकों का एक्यूआई इतना रहा;

  • आनंद विहार में 364,
  • द्वारका सेक्टर 8 में 358,
  • आईजीआई एयरपोर्ट में 314
  • मुंडका में 386।

गुरुग्राम AQI

  • गुरुग्राम के सेक्टर 51 का एक्यूआई 334
  • टेरी ग्राम इलाके का एक्यूआई ‘खराब’ श्रेणी में
  • विकास सदन में एक्यूआई 208

फरीदाबाद AQI

  • न्यू इंडस्ट्रियल टाउन का एक्यूआई 367
  • सेक्टर 11 का एक्यूआई ‘खराब’ श्रेणी में
  • सेक्टर 16ए का एक्यूआई 336

गाजियाबाद AQI

  • इंदिरापुरम में एक्यूआई 320
  • लोनी का एक्यूआई ‘बहुत खराब
  • संजय नगर में एक्यूआई 282
  • वसुंधरा में एक्यूआई का स्तर 297 दर्ज किया गया

नोएडा AQI

  • सेक्टर 125 का AQI खराब श्रेणी में
  • सेक्टर 62 का एक्यूआई 298
  • सेक्टर 1 का एक्यूआई खराब श्रेणी में
  • ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क 3 इलाके का एक्यूआई 255 रहा।

ग्रेप-4 के प्रतिबंध हटे

जैसे ही वायु गुणवत्ता में सुधार आई है वैसे ही कई तरह के प्रतिबंध हटा दिए गए हैं। दिल्ली सरकार की ओर से शनिवार को ग्रेप चार के तहत लागू प्रतिबंध को हटा लिया गया। वायु गुणवत्ता आयोग के द्वारा हाल के दिनों में एक्यूआई का स्तर नहीं बढ़ने के बाद यह फैसला लिया गया।

AQI कब अच्छा, कब खराब

  • एक्यूआई शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’,
  • 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’,
  • 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’,
  • 201 से 300 के बीच ‘खराब’,
  • 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’
  • 401 से 450 के बीच ‘गंभीर’

यह भी पढ़ें:-