India News (इंडिया न्यूज), Ramesh Bidhuri: कालकाजी विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी अपने विवादित बयानों को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, साउथ दिल्ली से दो बार सांसद रह चुके रमेश बिधूड़ी ने पहले प्रियंका गांधी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की और अब उन्होंने कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को लेकर भी अभद्र बातें कही हैं। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को लेकर भी उन्होंने विवादित बयान दिया है। जिसके बाद दिल्ली की सियासी पारा चढ़ गया है। हालांकि अब उन्होंने प्रियंका गांधी को लेकर दिए गए अपने बयान पर खेद जताया है। दरअसल, आतिशी के खिलाफ उम्मीदवार बनाए जाने के एक दिन बाद रमेश बिधूड़ी का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वह कालकाजी विधानसभा सीट की सभी सड़कों को ‘प्रियंका गांधी के गालों जैसा’ बनाने की बात कहते सुनाई दे रहे हैं।
दरअसल, रमेश बिधूड़ी ने बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव की उस टिप्पणी का जिक्र करते हुए कही जिसमें राजद नेता ने कहा था कि वह बिहार की सड़कों को हेमा मालिनी के गालों जैसा बना देंगे। बिधूड़ी का यह वीडियो वायरल होते ही कांग्रेस और आप नेताओं ने बिधूड़ी और भाजपा को घेरना शुरू कर दिया। कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत और पवन खेड़ा समेत कई नेताओं ने बिधूड़ी पर पलटवार किया। बिधूड़ी के वीडियो के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पवन खेड़ा ने लिखा, ‘ये बदतमीजी सिर्फ इस नीच आदमी की मानसिकता को ही नहीं दिखाती, ये उसके आकाओं की असलियत है। ऊपर से नीचे तक आपको बीजेपी के इन नीच नेताओं में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्कार दिखेंगे।’
बिधूड़ी ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा कि, मैं क्या सफाई दूंगा, कांग्रेस कौन होती है मुझसे सफाई लेने वाली। लालू जी ने ये बयान हेमा जी के लिए दिया था। लालू यादव जी उनके चाचा हैं और पवन खेड़ा जैसे लोग जो शीला दीक्षित के दर्जी होते हुए दलाली करते थे। पवन खेड़ा और दिल्ली की जनता जानती है कि प्रधानमंत्री के पिता के बारे में अपशब्द कहने वाले पवन खेड़ा जी की क्या औकात है। ये दर्जी हैं, चप्पल चाटकर यहां तक पहुंचने वाले लोग हैं, लोगों की सेवा करके नहीं।’
भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी ने कहा कि, उन्होंने कोई विवादित बयान नहीं दिया। उन्होंने कहा, ‘अगर लालू जी ये उदाहरण दे सकते हैं तो उन्होंने क्या गलत कहा। कांग्रेस की चप्पल चाटने वाले लोगों को पहले लालू से माफी मांगनी चाहिए, फिर मुझसे बात करनी चाहिए। कांग्रेस लालू के साथ गठबंधन करती है। लालू जी उनके चाचा हैं। क्या हेमा जी महिला नहीं हैं, क्या प्रियंका जी हेमा जी से ज्यादा लोकप्रिय नहीं हैं।’ बिधूड़ी ने कहा कि उनकी जवाबदेही जनता के प्रति है। उन्होंने कहा कि पवन खेड़ा ने प्रधानमंत्री के पिता पर गलत टिप्पणी की थी और वह ईंट का जवाब पत्थर से देते हैं।
AR Rahman Birthday: इस ‘चमत्कार’ को देख रहमान बन गए थे हिंदू से मुस्लिम, झट से बदल लिया था धर्म
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: कस्टम विभाग ने गया एयरपोर्ट पर बड़ी कार्रवाई करते…
India News (इंडिया न्यूज), Digital Fraud and Scam: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) की 81 वर्षीय…
India News (इंडिया न्यूज), UP News: यूपी के हापुड़ जिले के नंगौला स्थित प्राथमिक विद्यालय…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार के मुंगेर जिले में एक दिल दहला देने…
Atul Subhash Case Latest Updates: न्यायमूर्ति नागरत्ना ने टिप्पणी की, "यह कहते हुए खेद हो…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बरुआसागर थाना क्षेत्र में 17 साल पुराना एक चौंकाने वाला…