India News (इंडिया न्यूज), S Jaishankar Attack On AAP : दिल्ली विधानसभा चुनावों की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। 5 फरवरी को वोटिंग होनी है। इसको लेकर सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। आप, बीजेपी और कांग्रेस सब एख दूसरे पर जमकर हमले कर रहे हैं। अब दिल्ली विधानसभा चुनावों में विदेश मंत्री एस जयशंकर की भी एंट्री हो गई है। एस जयशंकर ने यहां पर आम आदमी पार्टी (AAP) जबरदस्त हमला बोला है।

एस जयशंकर ने कहा है कि, राष्ट्रीय राजधानी में बेसिक सुविधाओं की भारी कमी है जिससे उन्हें विदेश में शर्मिंदगी महसूस होती है। इसके अलावा आम जनता तक साफ पानी, बिजली, स्वास्थ्य सेवाएं, आवास और बाकी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने में AAP सरकार विफल रही है।

बजट छोड़िए सदन में लग गई Akhilesh Yadav को गंदी डांट, ओम बिरला ने सिखाई ‘मर्यादा’, सामने आया शॉकिंग वीडियो

‘विदेश जाता हूं तो शर्म आती है’

दक्षिण भारतीय समुदाय के साथ बातचीत के दौरान विदेश मंत्री ने कहा कि, जब भी मैं विदेश जाता हूं तो मुझे ये स्वीकार करने में शर्म आती है कि दिल्ली में लोगों को बुनियादी सुविधाओं की कमी है। यहां तक कि नागरिकों को घर, सिलेंडर, जल जीवन मिशन के तहत पाइप से पानी और आयुष्मान भारत योजना का फायदा भी नहीं मिल रहा है। इसके अलावा उन्होंने नागरिकों से आगामी विधानसभा चुनावों में सत्ता परिवर्तन के लिए वोट करने का आह्वान किया है।

आगे विदेश मंत्री ने कहा कि पिछले 10 सालों में दिल्ली को पीछे छोड़ दिया गया है और यहां के लोग अपने अधिकारों से वंचित हैं। पानी, बिजली, गैस सिलेंडर और स्वास्थ्य सेवाओं के लिए दिल्ली के लोगों को संघर्ष करना पड़ रहा है। अगर आप सरकार लोगों को बुनियादी अधिकार नहीं दे पाती है तो 5 फरवरी को इस सरकार को बदलने पर गंभीरता से विचार करना चाहिए।

दिल्ली में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला

5 फरवरी को दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होना है। इस चुनाव में आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। बीजेपी और कांग्रेस लगातार आप पर आरोप लगा रही है कि दिल्ली सरकार एक दशक से सत्ता में होने के बावजूद शहर की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने में पूरी तरह से विफल रही है।

Petrol Diesel Price Today: बजट के बाद भी लोगों को हाथ लगी निराशा, पेट्रोल-डीजल को लेकर नहीं उठाया गया कोई कदम, जस की तस बनी हुई है कीमत