India News (इंडिया न्यूज), Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दिल्ली की चुनावी रैली में उन्होंने भाजपा और आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोला। राहुल ने कहा, आरएसएस और भाजपा भाई को भाई से लड़वाते हैं। वहीं अरविंद केजरीवाल जो मन में आता है, बोल देते हैं। जब वे राजनीति में आए थे, तब उनके पास छोटी कार थी, उन्होंने कहा था कि वे नई तरह की राजनीति करेंगे और दिल्ली को बदलेंगे। एक बार वे बिजली के खंभे पर चढ़ गए थे। जब गरीबों को उनकी जरूरत थी, तब वे नजर नहीं आए। जब ​​दिल्ली में हिंसा भड़की, तब वे कहीं नजर नहीं आए। उन्होंने स्वच्छ राजनीति करने का दावा किया और दिल्ली में सबसे बड़ा शराब घोटाला हुआ है। केजरीवाल शीशमहल में रहते हैं। यह सच्चाई है।

‘नफरत के बाजार में प्यार की दुकान’

राहुल गांधी ने कहा, हमें नफरत के बाजार में प्यार की दुकान खोलनी है। हमें नफरत का भारत नहीं चाहिए। हमें प्यार की दुकान चाहिए। हमारी लड़ाई संविधान के लिए है। भाजपा ने साफ कहा था कि 400 पार करने के बाद हम संविधान बदल देंगे। उनके नेताओं ने कहा कि हम संविधान बदल देंगे। नई संसद का उद्घाटन होने पर पीएम मोदी कहते हैं कि राष्ट्रपति इसका उद्घाटन नहीं करेंगे।

‘संविधान सभी को समान मानता है’

उन्होंने कहा, जबकि इस देश का संविधान सभी को समान मानता है। संविधान में लिखा है कि इस देश में किसी को डरना नहीं चाहिए। इसमें यह भी नहीं लिखा है कि सारा काम एक ही अरबपति को दे दिया जाए। ये लोग एक जाति को दूसरी जाति से लड़ाना चाहते हैं। ये आपकी जेब से पैसा निकालकर अरबपतियों को देना चाहते हैं।

मोहन भागवत पर हमल

रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा, कुछ दिन पहले उन्होंने कहा था कि मोदी के आने के बाद देश को आजादी मिली। इसका मतलब है कि मोहन भागवत ने संविधान, अंबेडकर जी का अपमान किया। वो कह रहे हैं कि राम मंदिर का उद्घाटन होने पर आजादी मिली।

मोदी जी कहते हैं कि वो वहां नहीं जाएंगी

राहुल गांधी ने कहा, राम मंदिर के उद्घाटन में आपने कोई गरीब आदमी नहीं देखा होगा। हमारी राष्ट्रपति आदिवासी हैं, उन्हें वहां जाने नहीं दिया गया। नई संसद का उद्घाटन हुआ, मोदी जी कहते हैं कि वो वहां नहीं जाएंगी। संविधान कहता है कि देश के सभी लोग बराबर हैं। कोई छोटा नहीं, कोई बड़ा या छोटा नहीं। भारत के सभी नागरिक बराबर हैं।

अडानी पीएम मोदी के करीबी दोस्त हैं

राहुल गांधी ने कहा, मकसद डर फैलाना है। वे भारत की संपत्ति अरबपतियों को सौंपना चाहते हैं। वे आपको लड़ाना चाहते हैं। वे आपकी जेब से आपकी संपत्ति निकालकर अरबपतियों को देना चाहते हैं। अडानी पीएम मोदी के करीबी दोस्त हैं। यह करोड़ों रुपये हैं, असल में यह अडानी की कंपनी है, लेकिन नियंत्रण पीएम मोदी के हाथ में है।

खौफनाक भविष्यवाणी! चूहों की तरह मारे जायेंगे 58 लाख लोग, तबाही के मुहाने पर खड़ा है यह महाद्वीप

अब नफरत फैलाने वालों को भगाना होगा

पटपड़गंज से कांग्रेस प्रत्याशी अनिल चौधरी ने भी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पटपड़गंज की जनता ने शराब माफिया को भगा दिया है और अब नफरत फैलाने वालों को भगाना होगा। पटपड़गंज में नफरत और प्यार के बीच चुनाव है। प्यार में किसी का भी दिल बदलने की ताकत है। मुझे पूरा भरोसा है कि पटपड़गंज में प्यार, कांग्रेस, कांग्रेस की विचारधारा और कांग्रेस के लोग जीतेंगे।

Mauni Amavasya 2025 पर आने वाले लोगों के लिए Guidelines जारी, जानें क्या करें और क्या नहीं