India News (इंडिया न्यूज), Anna Hazare On Kejriwal : राजधानी दिल्ली में चुनावी दंगल की उलटी गिनती शुरू हो गई है। इसी के साथ राजनीतिक पार्टियों की एक दूसरे पर जुबानी जंग भी काफी तेज हो गई है। इस वक्त दूषित पानी का मुद्दा जमकर उछल रहा है। जहां आप दूषित पानी के लिए हरियाणा को जिम्मेदार ठहरा रहा है। तो वहीं बीजेपी केजरीवाल पर हमलावर हो गई है। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस वक्त जमानत पर हैं। लेकिन उनकी समस्या अब और बढ़ने वाली है। असल में हरियाणा पर यमुना में जहर मिलाने वाले बयान को लेकर केजरीवाल के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई गयी और चुनाव आयोग को भी शिकायत दी गयी।
‘नहीं हुई कोई छापेमारी’, CM भगवंत मान के घर रेड को लेकर चुनाव आयोग का चौंकाने वाला बयान, मचा हंगामा
चुनाव आयोग हुआ केजरीवाल पर सख्त
यमुना में जहर मिलाने वाले बयान को लेकर चुनाव आयोग एक्टिव हो गया है। इस मुद्दे को लेकर केजरीवाल को एक पत्र लिख कर कहा है कि वह यमुना में अमोनिया की मात्रा बढ़ने के मुद्दे को नदी को जहरीला बनाने के आरोपों के साथ नहीं जोड़ें। यही नहीं इसके अलावा EC ने केजरीवाल से यह बताने को कहा है कि नदी के पानी को जहरीला बनाने के उनके उस आरोप पर कार्रवाई क्यों नहीं की जाए, जिससे विभिन्न समूहों के बीच वैमनस्य बढ़ सकता है। इस बयान को लेकर हरियाणा की जनता ने केजरीवाल के खिलाफ प्रदर्शन भी किया है।
‘केजरीवाल दुनिया के सबसे बेईमान व्यक्ति’
विधानसभा चुनाव में महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस की भी एंट्री हो गई है। बीजेपी के लिए फडणवीस जोरशोर से प्रचार कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने कहा कि, यहां आने से पहले अन्ना हजारे जी से मिलकर आ रहा हूँ। उन्होंने कहा कि अन्ना हजारे ने मुझसे कहा कि केजरीवाल इस दुनिया के सबसे बेईमान व्यक्ति हैं। फडणवीस ने मतदाताओं से दिल्ली में भाजपा की सरकार बनाने का आग्रह किया ताकि दिल्ली का तेज विकास सुनिश्चित हो सके। उन्होंने दावा किया कि दिल्ली को आप सरकार के कुशासन के कारण सीवर, गंदे पानी और प्रदूषित हवा जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
याद दिला दें कि केजरीवाल ने 2011 में सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे के साथ भ्रष्टाचार रोधी आंदोलन किया था। उसके बाद केजरीवाल ने अन्ना हजारे का साथ छोड़ आम आदमी पार्टी बनाई थी। जिसके बाद उनपर ये आरोप लगे थे कि उन्होंने प्रसिद्ध होने के लिए अन्ना हजारे की इस्तेमाल किया था।