India News (इंडिया न्यूज़), Delhi BJP New Office, दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने बीजेपी के राज्य कार्यालय का भूमि पूजन और शिलान्यास किया। इस मौके पर दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी भी शामिल हुए। इसके साथ ही इस दौरान पार्टी के कई नेता भी वहां पर मौजूद रहे।

अब ये होगा दिल्ली बीजेपी कार्यालय का पता

बता दें कि दिल्ली बीजेपी को भी अब नया कार्यालय मिलने वाला है। अब तक दिल्ली प्रदेश का बीजेपी कार्यालय पंडित पंत मार्ग स्थित सरकारी कोठी से चलता था। मगर अब नया कार्यालय बन जाने के बाद इसका पता भी बदल जाएगा। दिल्ली प्रदेश बीजेपी का नया कार्यालय दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर होगा।

Also Read: यूपी-बिहार पर काठमांडू के मेयर ने ठोंका अपना दावा, ऑफिस में लगाया ग्रेटर-नेपाल का मैप