Delhi Budget News: दिल्ली सरकार और दिल्ली के उपराज्यपाल के बीच कैसे रिश्ते हैं, ये बात किसी से भी छुपी नहीं है। दोनों के बीच के रिश्ते वर्तमान दौर में अब तक के सबसे खराब दौर पर हैं। एलजी वीके सक्सेना ने खुद के और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इसी कड़वाहट भरे रिश्तों को लेकर दिल्ली विधानसभा में शायराना अंदाज में बजट अभिभाषण पढ़। उन्होंने कहा, “इसमें कोई शक नहीं कि बोलने की कुछ मर्यादाएं होती हैं, जो टूटी हैं। एक बात कहना चाहूंगा जो पेड़ ने हवा के लिए कही है। रोज गिराती यह पत्ते मेरे, लेकिन फिर भी हवाओं से टूटते नहीं हैं रिश्ते मेरे। ये हमारी सरकार है, रिश्ते कैसे टूटेंगे?”
एलजी विनय सक्सेना ने इससे पहले सदन में बजट अभिभाषण पढ़ते हुए कहा कि राजधानी दिल्ली में काफी शानदार काम हुआ है। दिल्ली में 38 मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल और 522 मोहल्ला क्लिनिक बनाए गए हैं। साथ ही नए हॉस्पिटलों में 16 हजार नए बेड जोड़े जाएंगे। आने वाले समय में केजरीवाल सरकार सभी को स्वास्थ्य कार्ड देगी। महिलाओं को हल्के मोटर वाहन चलाने का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। साथ ही दिल्ली परिवहन निगम में और 1500 बसें जोड़ी जाएंगी। राजधानी दिल्ली में 200 यूनिट तक की फ्री बिजली की सुविधा है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में 201 से लेकर 400 यूनिट वालों के लिए सब्सिडी का प्रावधान है। इसके अलावा पीक बिजली डिमांड 29 जून 2022 को पूरा किया गया। दिल्ली में पड़ोसी राज्यों से बिजली दर सबसे कम है। वहीं जब LG वीके सक्सेना अपना बजट अभिभाषण समाप्त करने के बाद सदन से बाहर निकले तो दिल्ली सरकार की नीतियों से नाराज भाजपा के विधायकों ने उनका काफिला घेर लिया।
बता दें कि सदन में उपराज्यपाल विनय सक्सेना जिस वक्त अभिभाषण पढ़ रहे थे, उस वक्त बीजेपी विधायक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से इस्तीफे की मांग कर रहे थे। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने सदन में जमकर हंगामा भी किया।
Also Read: मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में मौसम तेजी से बदल रहा है। नवंबर…
Vrishchik Sankranti 2024: सूर्य पर वृषभ राशि में स्थित गुरु की शुभ दृष्टि पड़ रही है…
India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan News: राजस्थान में एक ओर जहां बढ़ती सर्दी और घने कोहरे…
White House Press Secretary: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कैरोलिन लेविट को अपना…
Conversion of Religion: बिहार के बक्सर में बड़े पैमाने पर ईसाई मिशनरियों पर हिंदू युवक-युवतियों…
India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Politics: राजस्थान के टोंक जिले में 13 नवंबर को हुए उपचुनाव…