India News (इंडिया न्यूज़), IPL 2024, LSG vs DC Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 64वें मुकाबले में आज (14 मई) को लखनऊ सुपर जाइंट्स(LSG) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) आमने-सामने हैं। मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 4 विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाए। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से दिए गए 209 रन के लक्ष्य को लखनऊ की टीम नहीं हासिल कर सकी और इस मैच को 19 रन से गवां दिया।
209 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जाइंट्स की शरुआत बेहद ख़राब रही। लखनऊ ने 44 रन पर 4 विकेट गवां दिए। जिसके बाद टीम संघर्ष करते नजर आई। बीच के ओवरों में निकोलस पूरन ने 61 रन और अंत के ओवरों में अरशद खान ने 58 रन की तेजतर्रार पारी खेली। परंतु टीम को जीत नहीं दिला सके। इनके अलावा केएल राहुल- 5 रन, क्विंटन डिकॉक- 12 रन, मार्कस स्टोइनिस- 5 रन, दीपक हुड्डा- 0 रन, आयुष बडोनी- 6 रन, क्रुणाल पांड्या- 18 रन, युद्धवीर सिंह चरक- 14 रन, रवि बिश्नोई- 2 रन, नवीन-उल-हक- 2 रन बनाए। वहीं दिल्ली की तरफ से ईशांत शर्मा ने 3 विकेट अपने नाम किए। साथ ही अक्षर पटेल, ट्रिस्टन स्टब्स,मुकेश कुमार, खलील अहमद और कुलदीप यादव ने 1-1 विकेट झटके।
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पारी के दूसरी ही गेंद पर अरशद खान ने विस्फोटक बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क को शून्य पर पवेलियन भेजा। परंतु उसके बाद अभिषेक पोरेल (58 रन) और शाई होप (38 रन) ने शानदार बल्लेबाजी की। इस दौरान अभिषेक ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं अंत के ओवरों में ट्रिस्टन स्टब्स ने तेजतर्रार नाबाद 57 रन बनाए। इनके अलावा ऋषभ पंत- 33 रन और अक्षर पटेल- 14 रन बनाए। वहीं लखनऊ की तरफ से नवीन-उल-हक ने 2 विकेट चटकाए। साथ ही अरशद खान और रवि बिश्नोई ने 1-1 विकेट अपने नाम किए।
08:47 PM, 14-MAY-2024
14 ओवर के बाद दिल्ली ने तीन विकेट गंवाकर 132 रन बना लिए हैं। फिलहाल ट्रिस्टन स्टब्स पांच रन और कप्तान ऋषभ पंत 24 रन बनाकर क्रीज पर हैं। इससे पहले अभिषेक पोरेल ने 33 गेंद में 58 रन की पारी खेली थी। हालांकि, पोरेल के आउट होने के बाद से दिल्ली का रन रेट गिर गया है। पोरेल के समय दिल्ली की टीम 11 के रन रेट से रन बना रही थी। अभी टीम का रन रेट 9.43 का है।
08:32 PM, 14-MAY-2024
दिल्ली को 12वें ओवर में 111 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा। अभिषेक पोरेल 33 गेंद में पांच चौके और चार छक्के की मदद से 58 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें नवीन उल हक ने निकोलस पूरन के हाथों कैच कराया। फिलहाल कप्तान ऋषभ पंत और ट्रिस्टन स्टब्स क्रीज पर हैं
08:22 PM, 14-MAY-2024
दिल्ली को नौवें ओवर में 94 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा। शाई होप 27 गेंद में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 38 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अभिषेक पोरेल के साथ दूसरे विकेट के लिए 49 गेंद में 92 रन की साझेदारी निभाई। इससे पहले मैकगर्क खाता खोले बिना पवेलियन लौटे थे। होप को रवि बिश्नोई ने केएल राहुल के हाथों कैच कराया। फिलहाल अभिषेक पोरेल 24 गेंद में 52 रन और कप्तान ऋषभ पंत एक रन बनाकर क्रीज पर हैं।
08:06 PM, 14-MAY-2024
पावरप्ले खत्म हो चुका है और दिल्ली ने अब तक आक्रामक बल्लेबाजी की है। उन्होंने छह ओवर में एक विकेट गंवाकर 73 रन बना लिए हैं। शाई होप 18 गेंद में 25 रन और अभिषेक पोरेल 16 गेंद में 43 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। दो के स्कोर पर दिल्ली का पहला विकेट गिरा था। जेक फ्रेजर मैकगर्क खाता खोले बिना आउट हुए थे।
07:34 PM, 14-MAY-2024
दिल्ली को पहले ही ओवर में पहला झटका लगा। टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी करने वाले जेक फ्रेजर मैकगर्क खाता भी नहीं खोल सके। उन्हें अरशद खान ने नवीन उल हक के हाथों कैच कराया। फिलहाल शाई होप और अभिषेक पोरेल क्रीज पर हैं।
लखनऊ सुपर जाएंट्स: केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), क्विंटन डिकॉक, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, क्रुणाल पांड्या, युद्धवीर सिंह चरक, अरशद खान, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, मोहसिन खान। इम्पैक्ट सब: एम सिद्धार्थ, देवदत्त पडिक्कल, आयुष बदोनी, प्रेरक मांकड़, कृष्णप्पा गौतम।
दिल्ली कैपिटल्स: अभिषेक पोरेल, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, गुलबदीन नईब, रसिख डार सलाम, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, खलील अहमद। इम्पैक्ट सब: ईशांत शर्मा, कुमार कुशाग्र, प्रवीण दुबे, स्वास्तिक चिकारा, ललित यादव।
07:02 PM, 14-MAY-2024
लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। राहुल ने बताया कि युद्धवीर सिंह चरक और अरशद खान की टीम में वापसी हुई है। वहीं, दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा कि उनकी प्लेइंग-11 में भी दो बदलाव हैं। कुमार कुशाग्र की जगह पंत की वापसी हुई है। वह पिछले मैच में बैन की वजह से नहीं खेले थे। वहीं, डेविड वॉर्नर की जगह गुलबदीन नईब की टीम में वापसी हुई है।
India News (इंडिया न्यूज), Samrat Chaudhary: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने आम आदमी पार्टी…
India News (इंडिया न्यूज़),Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू होने वाले महाकुंभ…
वियतनाम के नए ट्रैफ़िक नियमों के विचार ने भी हल्की-फुल्की टिप्पणियों को जन्म दिया है,…
India News (इंडिया न्यूज़),Maha Kumbh 2025: महाकुंभ 2025 को लेकर रेलवे और सुरक्षा एजेंसियां पूरी…
Life of Aghoris: भगवान शिव के उपासक अघोरियों का नाम सुनते ही मन में राख…
India News (इंडिया न्यूज़),Union Minister Jitan Ram Manjhi: केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम)…